सूर्यदत्ता में थैलियां और रंग-बिरंगे फूल बनाने की कार्यशाला सम्पन्न

पुणे l समाचार ऑनलाइन – प्लास्टिक के इस्तेमाल पर पाबंदी लगने के बाद उसे लेकर जनजागृति करने और वैकल्पिक वस्तुओं के इस्तेमाल की दृष्टि से कागज की आकर्षक थैलियां तैयार करने और रंग-बिरंगे वआकर्षक कागज के फूल बनाने पर सूर्यदत्ता इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन डिजाइन में कार्यशाला का आयोजन किया गया।

आसानी से कागज की आकर्षक थैली तैयार करने के लिए सूर्यदत्ता की प्रा.मोनिका कर्वे ने कागजों को विशिष्ट पद्धति, अलग-अलग तकनीक, फ्लुरोसंट रंगीन कागजों का मिश्रित डिजाइन, नैसर्गिक व सुरक्षित कवर लगाकर तीन अलग-अलग प्रकार के कागज की थैलियां तैयार की। साथ ही छात्राओं का थैलियां तैयार करने के लिए मार्गदर्शन किया गया। कुछ छात्राओं ने थैलियों में बुलियन लेस लगाकर उन्हें और आकर्षक बना दिया। सूर्यदत्ता की प्रा. कल्पना शिंदे ने कागज से विभिन्न पद्धति से प्रत्यक्ष रूप से फूल बनाया और छात्राओं का मार्गदर्शन किया। छात्राओं ने आकर्षक रंगों के मिश्रण से ट्यूलीप्स, गुलाब आदि फूल तैयार किये। प्रा.कल्पना शिंदे ने बताया कि ये साधारण कागज ज्यादा महंगे नहीं होते हैं और सहज उपलब्ध होते हैं। सूर्यदत्ता ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के अध्यक्ष प्रा. डॉ. संजय चोरडिया ने कहा कि भविष्य में लकड़ी की उपलब्धता कम होगी। कागज का फिर से उपयोग करना होगा।कागज का दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है और जरूरत के मुताबिक कलात्मक चीजें बनाई जा सकती हैं।

कैंटीन कामगार ने कंपनी के दो कर्मियों पर जानलेवा हमला किया

पुरुषकर्मी की हालत गंभीर 
चाकण – कैंटीन में काम करने वाले कामगार द्वारा कंपनी के कार्यालय में घुसकर एक पुरुष व एक महिला कर्मचारी पर रॉड से जानलेवा हमला करने की घटना चाकण एमआईडीसी के सावरदरी (तहसील-खेड़) क्षेत्र स्थित हायकोट कंपनी में शनिवार की शाम घटी। रॉड के हमले में कर्मचारी के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। बेहोशी की हालत में उसे पुणे के प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। वह आईसीयू में है। उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। इस हमले में जख्मी महिला कर्मचारी का हाथ टूट गया है।
इस घटना में रोशनी प्रकाश खुड़े (उम्र 25 वर्ष, नि. शास्त्री चौक, राजगुरुनगर, तहसील-खेड़) व पंकज बालासाहेब शिंदे (उम्र 26 वर्ष, नि. मोशी, तहसील-हवेली) जख्मी कर्मचारी के नाम हैं। जख्मी रोशनी प्रकाश खुड़े ने चाकण पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।  शिकायत के अनुसार राजू प्रभाकर नायर (नि. राजगुरुनगर, सिद्धेश्‍वर चौक, तहसील-खेड़) पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता खुड़े संबंधित कंपनी में एचआर विभाग में है। पंकज शिंदे पर्चेस विभाग का मैनेजर है। हायकोट कंपनी  की कैंटीन में काम करने वाले नायर ने कंपनी के कार्यालय में प्रवेश कर रॉड से उन पर हमला कर दिया। इस घटना में शिंदे के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं जबकि खुड़े के हाथ और पैर पर चोटें आई हैं। शिंदे के सिर से काफी खून बहने के कारण वह बेहोश हो गया। उसे पुणे के प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। उसका आईसीयू में इलाज चल रहा है। जबकि रोशनी खुडे का एक हाथ टूट गया हअ इस हमले के पीछे की वजह साफ नहीं हो पाई है। चाकण पुलिस मामले की जांच में जुटी है।