World Cup 2019: टीम इंडिया को हराने की ताक में बांग्लादेश, कल होगी भिड़ंत

लंदन : समाचार एजेंसी – कल खेलें गए मैच में इंग्लैंड ने भारत को 31 रन से हरा दिया। इस वर्ल्ड कप भारत ने एक भी मैच हारा नहीं था लेकिन, आखिरकार इंग्‍लैंड ने इंडिया के विजयी रथ को रोक दिया। इंग्‍लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 337 रन बना दिए। जवाब में भारत ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 306 रन ही बना पायी। भारत का अगला मुकाबला कल यानि की 2 जुलाई को बांग्लादेश के खिलाफ है। यह मैच बर्मिंघम के एजबेस्‍टन मैदान में खेला जाएगा।

Image result for World Cup 2019: टीम इंडिया को हराने की ताक में बांग्लादेश, कल होगी भिड़ंत

बता दें कि भारत अभी तक सेमीफाइनल में पक्की तरह पहुंची नहीं है। भारत को सेमीफइनल में पहुंचने के लिए बचे दो मैच में से एक मैच जीतना जरुरी है। इस मैच में बांग्लादेश भारत को हराना चाहेंगी। वर्ल्डकप में भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक कुल 3 मुकाबले हुए है। इसमें से 1 मुकाबला बांग्लादेश ने जीता है, वहीं, भारत ने 2 मैच अपने नाम किए हैं। बांग्‍लादेश ने 2007 में टीम इंडिया को हराकर धमाका कर दिया था। इस हार ने भारत को वर्ल्‍ड कप के पहले ही दौर से बाहर जाने का मजबूर कर दिया था।

Image result for World Cup 2019: बांग्लादेश, team

भारत का ओवरऑल रिकॉर्ड देखें तो बांग्लादेश के खिलाफ बेहतर रहा है। भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक कुल 35 वनडे मुकाबले हुए हैं। भारत ने इसमें से 29 मुकाबले जीते हैं, वहीं, 5 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। 1 मैच का नतीजा नहीं निकला। इस हिसाब से 2 जुलाई को होने वाले मैच में भारत का पलड़ा भारी लग रहा है लेकिन, बांग्लादेश हमेशा से उलटफेर के लिए जाना जाता है।