World Cup 2019: ऑरेंज जर्सी पर विराट कोहली बोले ‘अच्‍छी है लेकिन… – Video

लंदन: समाचार एजेंसी – वर्ल्‍ड कप 2019 में कल इंग्‍लैंड के खिलाफ मैच में टीम इंडिया नीली नहीं बल्कि ऑरेंज जर्सी पहनकर उतरेगी। ऑरेंज जर्सी पर बहुत कुछ कहा जा रहा था कि जर्सी कैसी होगी वगैरा-वगैरा। अब ये जर्सी सबके सामने आ चूका है। यह जर्सी सामने से गहरे नीले रंग की है जबकि पीछे और बगल से पूरी तरह ऑरेंज कलर में रंगी हुई है। इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में जर्सी के बारे में अपनी प्रतिक्रिया दी।

उन्‍होंने कहा कि उन्‍हें ‘यह जर्सी काफी पसंद आई। यह काफी अच्‍छी है हालांकि उन्‍होंने साफ कर दिया कि नीली जर्सी ही टीम इंडिया की पहचान रहे। कोहली ने कहा कि एक मैच के लिए यह जर्सी ठीक है। बता दें कि इंग्‍लैंड के खिलाफ मुकाबले के लिए ही भारत की जर्सी में बदलाव किया गया है। ऐसा आईसीसी के होम और अवे किट के कॉन्‍सेप्‍ट की वजह से हुआ है।

टीम इंडिया की ऑरेंज जर्सी पर विराट कोहली बोले- अच्‍छी है लेकिन...

कप्‍तान विराट कोहली ने ऑरेंज जर्सी को लेकर कहा कि ‘यह काफी अच्‍छी दिख रही है। इसकी चमक गजब की है। एक मैच के लिए काफी अच्‍छी है। यह एक स्‍मार्ट किट है।’ हालांकि कोहली ने साफ कर दिया कि वे चाहते हैं कि टीम इंडिया की जर्सी नीले ही रंग ही हो। इस दौरान जब कोहली से पूछा ये पूछ गया कि क्‍या वे आगे भी इसी जर्सी को जारी रखना चाहेंगे तो कोहली ने जवाब दिया, ‘मुझे नहीं लगता कि हमें सभी मैचों के लिए जर्सी बदलना चाहिए क्‍योंकि हमारा रंग नीला है. इसे ही रखना चाहिए।’

जर्सी के बारे में बताया गया है कि अवे किट खेल और खिलाड़ियों की आधुनिक जरूरतों और तेजतर्रार मूवमेंट को ध्‍यान में रखते हुए तैयार की गई है. इस किट पसीने वाली जगहों को ध्‍यान में रखकर तैयार की गई है।