येदियुरप्पा बने कर्नाटक के मुख्यमंत्री, लेकिन मुश्किलें अभी बाकी हैं

बेंगलुरु

बीएस येदियुरप्पा कर्नाटक के मुख्यमंत्री बन गए हैं। शुक्रवार को उन्होंने राज्य के 23वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। राजभवन में आयोजित समारोह में राज्यपाल वजुभाई वाला ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। गौर करने वाली बात यह है कि येदियुरप्पा के साथ किसी अन्य नेता ने फिलहाल मंत्री पद की शपथ नहीं ली है। हालांकि इस शपथ के बावजूद येदियुरप्पा और भाजपा की मुश्किलें अभी बाकी हैं। कांग्रेस और जेडीएस ने राज्यपाल के फैसले के खिलाफ बुधवार रात को ही सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया था। जिस पर कोर्ट ने देर देर रात सुनवाई की। करीब 3.30 तक चली इस ऐतिहासिक सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने येदियुरप्पा के शपथ ग्रहण पर तो रोक लगाने से इनकार कर दिया। लेकिन दोनों पक्षों से विधायकों की लिस्ट सौंपने को कहा है। आज होने वाली सुनवाई के बाद राज्य के राजनीतिक काफी हद ताल बदल सकते हैं।

दूसरा मौका
मुंबई बम धमाके के आरोपी याकूब के मामले में आधी रात सुप्रीम कोर्ट खुलने के बाद यह दूसरा मौका था जब सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष देर रात हाई प्रोफाइल राजनीतिक ड्रामा देखने को मिला। कोर्ट द्वारा जब यह कहा गया कि शपथ ग्रहण पर रोक नहीं लग सकती तो कांग्रेस की ओर से बहस कर रहे अभिषेक मनु सिंघवी ने मांग रखी कि शपथ ग्रहण समारोह को 4:30 बजे तक के लिए टाल दिया जाए। हालांकि, कोर्ट ने इस मांग को भी मानने से इनकार कर दिया।