येरवडा पुलिस ने 9 घंटे के अंदर अपहरणकर्ताओं को धर दबोचा

अपहरण करने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

पैसों के लेन देने को लेकर युवक का किया था अपहरण

पुणे । पुणे समाचार ऑनलाइन

पुणे के येरवडा इलाके में पैसों के लेन देने को लेकर एक युवक का तीन बदमाशों द्वारा अपहरण किया गया, पुलिस ने अपने खबरी नेटवर्क के जरिए 9 घंटे के अंदर युवक को अपहरणकर्ताओं से छुड़वाया और इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। युवक को जबरन अपहरण करके ले जाने की शिकायत युवक के घरवालों द्वारा येरवडा पुलिस स्टेशन में करायी गई थी। मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने कुछ ही घंटो में अपहरणकर्ताओं पर अपना शिकंजा कसा।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी अनुसार इस मामले में किसन धोंडिबा जाधव (50) ने शिकायत दायर करवायी थी। किसन जाधव के 17 वर्षीय बेटे को 10 जुलाई की रात को देर रात तीन आरोपियों द्वारा कार में अपहरण करके ले जाने की घटना घटी थी। इस मामले में पुलिस ने विशाल दत्तात्रय ढोले, स्वप्नील शांतारा तांबे और सचिन बंडु थिटे को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को उनके गुप्त खबरी द्वारा तीनों आरोपियों के बारे में जानकारी मिली थी। खबर की पुष्ठि करके पुलिस ने तीनों आरोपियों को टाटा गार्ड रुम, नगररोड से जाल बिछाकर गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता के बेटे ने बिजनेस के लिए दो लाख रुपए लिए थे, समय पर वापस नहीं कर सकने की वजह से युवक का तीनों आरोपियों द्वारा अपहरण किया गया था। आरोपियों के पास से पुलिस ने एक जेन कार (एमएच 02 पीए 9516) बरामद की है।

यह कारवाई येरवडा पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर राजकुमार वाघचवरे के मार्गदर्शन में पुलिस सब इंस्पेक्टर रविंद्र गवारी, सहायक पुलिस फौजदार बालासाहब बहिरट व पुलिस कर्मचारी हरिशचंद्र मोरे, हनुमंत जाधव, अजीज बेग, अशोक गवली, मनोज कुदले, कुवर, समीर भोरडे ने की है।