स्वच्छ भारत अभियान के तहत पोर्टेबल कार डस्टबिन वितरित करेगा योकोहामा

नई दिल्ली, 21 दिसम्बर (आईएएनएस)| : समाचार ऑनलाईन – प्रमुख टायर निर्माता योकोहामा की भारतीय इकाई योकोहामा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने भारत सरकार के महत्वाकांक्षी स्वच्छ भारत अभियान को अपना समर्थन देते हुए पूरे भारत में स्थित अपने ग्राहकों के बीच 25 हजार पोर्टेबल कार डस्टबिन वितरित करेगा। योकोहामा ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की। कम्पनी ने अपने बयान में कहा कि भारत सरकार के इस अभियान का समर्थन करते हुए उसने बीते सालों में अपने दफ्तरों से करीब के इलाकों में व्यापक ‘क्लीन अप ड्राइव’ चलाया है और अब उसने नए तरह से सरकार के इस अभियान का समर्थन करने का फैसला किया है।

योकोहामा इंडिया के प्रबंध निदेशक काजुया मियाजावा ने इस पहल को लेकर कहा, “कभी-कभी उपयुक्त उपकरण की मौजूदगी सही व्यवहार के लिए प्रेरित करती है। इसलिए हमने लोगों के बीच पोर्टेबल कार डस्टबिन वितरित करने का फैसला किया है। इससे हम न सिर्फ लोगों को सफाई पसंद बनाने में उनकी मदद करेंगे बल्कि एक लिहाज से भारत सरकार के ‘स्वच्छ भारत अभियान’ में भागीदार बनने के लिए प्रेरित करेंगे।”