आपको ढोंगी मंत्रियों से दूर करना  है : उद्धव ठाकरे 

मुंबई, 5 फरवरी, लोकसभा चुनाव में शिवसेना-भाजपा का गठबंधन होगा या नहीं इस पर अभी तक सस्पेंस बना हुआ है । लेकिन उससे पहले ही आने वाले चुनाव में नागरिकों को भ्रम में डालने वाले ढोंगी मंत्री घोषणाएं करने में लगे हुए है । यह शख्त टिपण्णी शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बिना प्रधानमंत्री का नाम लिए किया है । इस कार्यकर्म में मुख्यमंत्री को भी मौजूद रहना था लेकिन एक कार्यकर्म के सिलसिले में जालना गये हुए थे जिसकी वजह से वह इस कार्यकर्म में शामिल नहीं हो सके ।

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. दीपक सावंत दवारा लिखित वास्तव कुपोषणाच पुस्तक का  विमोचन कार्यकर्म यशवंतराव चव्हाण सेंटर में संपन्न हुआ । उसी मौके पर वे बोल रहे थे । उन्होंने कहा कि आज एक डाइट और दूसरा कुपोषण की दुनिया है । शहर में कृतिम गर्भधारण करना पड़ रहा है लेकिन आदिवासी क्षेत्रों में बच्चो को कैसे बचाया जाये यह एक बड़ा सवाल है । स्वास्थ्य अधिकारियों की भी समस्या है । कोई आपको कहता है कि 2022 में अमुक दूंगा और 2025 में अमुक दूंगा । मैं अंधविश्वास पर बोल रहा हूं । यहां मैं संरक्षक के रूप में समस्या को हल करना चाहता हूं । नाइलाज होने के कारण 2022 के लिए दिए गये आश्वासन पर, अन्धविश्वास पर विश्वास करना होगा ।

उन्होंने कहा कि मैं डॉ. दीपक को मंत्री पद से क्यों हटाया यह बात आपको समझ आ रही होगी । लेकिन उन्होंने अभी तक दिए हुए काम सफलतापूर्वक पूरा किया है । मेरे पास कुछ काम है जो मुझे सावंत से पूरा कराकर लेना हैं । इस मौके पर डॉ. सावंत ने पालघर और मेलघाट के कार्यकताओं को कहानी सुनाई । जब वावर वांगनी एक समय बालमृत्यु शैया में बैठी थी वहां आज बालमृत्यु का प्रतिशत शुन्य है । यह कहते हुए उन्होंने बताया कि नवसंजीवनी योजना कैसे शुरू हुई । उन्होंने 1992 से काम की शुरुआत करने के बाद से बालमृत्यु रोकने के लिए किये गये काम की समीक्षा की ।