दिल्ली में आप का डब्बा गोल, तीन सीटों पर जमानत जब्त, पार्टी तीसरे नंबर पर रही, बीजेपी ने जीता सातों सीट 

 नई दिल्ली : समाचार ऑनलाईन  – दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीट भारतीय जनता  पार्टी ने जीत लिया है । यहां आप के तीन उम्मीदवारों की जमानत तक जब्त हो गई ।   यहां बीजेपी  के सभी उम्मीदवारों ने 50% से अधिक वोट हाशिल कर 7 सीट पर जीत का परचम लहराया। पश्चिमी दिल्ली सीट से बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने रिकॉर्ड 5. 78 लाख  वोट के अंतर से जीत हाशिल की ।
हालांकि इस चुनाव में कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी की तीसरे स्थान पर धकेलने में कामयाबी पाई । इस चुनाव में बीजेपी का प्रदर्शन कांग्रेस और आप से काफी बेहतर रहा. कांग्रेस को इस चुनाव में  22. 5 % जबकि आप को 18. 1% वोट ही मिला। जबकि बीजेपी ने अकेले इस चुनाव में 56% वोट हाशिल किये।
शीला दीक्षित चुनाव हारी 
उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट पर बीजेपी के मनोज तिवारी ने पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को 3. 66 लाख वोटों से हराया। पूर्वी दिल्ली सीट पर बीजेपी के गौतम गंभीर कांग्रेस के अरविंदर सिंह लवली को 3 लाख 91 हज़ार वोटों से हराया। उत्तर दिल्ली पश्चिमी सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार हंस राज हंस ने आप के गुग्गन सिंह को साढ़े 5 लाख वोटों से हराया। चांदनी चौक और नई दिल्ली सीट पर भी बीजेपी ने अच्छा प्रदर्शन किया। यहां हर्षवर्धन ने कांग्रेस जेपी अग्रवाल और बीजेपी की मीनाक्षी लेखी ने कांग्रेस के अजय माकन को 2,56,504 वोटों के अंतर से हरा दिया। 
तीन आप उम्मीदवार की जमानत जब्त 
दक्षिण  दिल्ली  सीट से बीजेपी  बिधुरी ने आम के राघव चड्डा को करीब 3 लाख 67 हज़ार वोटों से हरा दिया। कांग्रेस के उम्मीदवार विजेंदर सिंह तीसरे स्थान पर रहे । आप के तीन उम्मीदवारों चांदनी चौक से पंकज कुमार गुप्ता, नई दिल्ली से ब्रिजेश गुप्ता और उत्तर पूर्व दिल्ली से दिलीप पांडेय की जमानत जब्त हो गई ।