युवा आरपीआई का अवैध धंधों के खिलाफ यलगार

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – आरपीआई (आठवले गुट) की युवा इकाई ने पिंपरी चिंचवड शहर के अवैध धंधों की पोलखोल करते हुए उसके खिलाफ यलगार किया है। युवा इकाई के पश्चिम महाराष्ट्र युवक उपाध्यक्ष सुरेश निकालजे ने इस बारे में पिंपरी चिंचवड़ पुलिस आयुक्त आरके पद्मनाभन को एक ज्ञापन सौंपा है। इसमें पुलिस को एक हफ्ते का अल्टीमेटम देकर सभी अवैध धंधे बंद करने की मांग की है। साथ ही इस मांग के लिए एक जुलाई को पुलिस आयुक्त कार्यालय के सामने आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
निकालजे ने अपने ज्ञापन में पिंपरी चिंचवड़ शहर में अलग अलग जगहों पर शुरू अवैध धंधों की पोलखोल करते हुए कहा कि, पिंपरी थाने की पिंपरी चौकी के पास बौद्ध विहार के पास, नाणेकर चाल, मिलिंदनगर मस्जिद और डिलक्स माॅल के पास खुले आम मटका का अड्डा चल रहा है। वाकड थाने की कालेवाडी चौकी की सीमा में एक महिला का मटका और सोरट का अवैध धंधा शुरू है। सांगवी थाने के तहत पिंपले सौदागर पुलिस चौकी की सीमा में गणादिश सोसायटी के पास, काटे पेट्रोल पंप के सामने मटका और सोरट के अड्डे दिनदहाड़े शुरू है। इन अवैध धंधो को तुरंत बंद करने की मांग निकालजे ने की है। हाल ही में एक अड्डे के पास दो गुटों के बीच मारपीट और जानलेवा हमले की वारदात हुई। इन धंधों की बदौलत घर बर्बाद हो रहे हैं इन्हें तत्काल बंद कराया जाना चाहिए।