मराठा आरक्षण के लिए फेसबुक पर पोस्ट कर युवक ने की आत्महत्या

औरंगाबाद | समाचार ऑनलाइन 
मराठा क्रांति मोर्चा ने अब कइयों की जान गयी। महाराष्ट्र के कई अलग-अलग जिलों में गाड़ियों की तोड़फोड़ व आगजनी हुई।  जिससे पूरे परिसर में तनाव का माहौल बना।  हालही में मराठा आरक्षण के लिए और एक की आत्महत्या करने की घटना सामने आयी। मृतक का नाम प्रमोद होरे पाटील (28) है। फेसबुक पर पोस्ट अपलोड कर प्रमोद होरे पाटील ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली।  यह घटना औरंगाबाद में घटी।  घटना के बाद से पूरे परिसर में खलबली मच गयी।
 [amazon_link asins=’B077Q195JB’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’f33e36c5-93be-11e8-9838-bf28aa8e4020′]
गत दिन आैरंगाबाद जिले के गंगापुर तालुका में काकासाहेब शिंदे नामक युवक मराठा आंदोलन आरक्षण के समर्थन में गोदावरी नदी पर कूदकर आत्महत्या कर लिया था।  घटना के बाद से पूरे राज्य में इसका असर दिखा है।  सभी मराठा समाज के कार्यकर्ताओं ने महाराष्ट्र बंदी बुलाकर गाड़ियों की तोड़फोड़ व आगजनी कर आंदोलन को और हिंसक बना दिया। कार्यकर्ताओं ने पुलिस के गाड़ियों के साथ-साथ अग्निशामक दल के गाड़ियों की तोड़फोड़ भी की। हलाकि पुलिस द्वारा आंदोलनकारियों की गिरफ़्तारी जारी है।