क्रिकेट में हार नहीं हुई बर्दाश्त, कर दी युवक की हत्या

क्रिकेट खेलते दौरान हुए विवाद में युवक की हत्या 
रिश्तेदारों ने उस्मानाबाद जिला अधिकारी कार्यालय के पास किया आंदोलन

उस्मानाबाद : यु तो क्रिकेट को जेंटल गेम कहा जाता हैं लेकिन गुरुवार को क्रिकेट खेलने के दौरान हुए विवाद के बाद गुस्से में कुछ लोगों ने आकाश गंगावणे के घर जाकर उसके साथ मारपीट करते हुए उसकी हत्या कर दी।  उस्मानाबाद के गोरोबा काकानगर में यह घटना घटी।

मिली जानकारी के अनुसार, गोरोबा काकानगर के रहने वाले दो टीम मंगलवार को क्रिकेट खेल रही थी। जिसमे एक टीम हार गयी। हारी हुई टीम ने जीती हुई टीम से दुबारा खेलने के लिए कहा।  इस दौरान दोनों टीमों में विवाद शुरू हुआ।  इस विवाद को सुलह करने के लिए आकाश गंगावणे ने बिच में आकर बिच बचाओं किया। आकाश के बिच में आकर बिच बचाओं वाली बात किसी-किसी को पसंद नहीं आयी। इसके गुस्से में सात से आठ लोग मंगलवार को आकाश के घर जाकर उसके माता-पिता के सामने आकाश के साथ मारपीट करते हुए उसके पेट में चाकू से वार किया।  इस घटना में आकाश गंभीर रूप से घायल हो गया।  ईलाज के लिए उसे तुरंत उस्मानाबाद जिला के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन वहां मामला गंभीर होने के वजह से आकाश को वहां से सोलापूर भेजा गया।  लेकिन शुक्रवार रात 10 बजे ईलाज के दौरान आकाश की मौत हो गयी।  मौत के बाद रिश्तेदारों ने उस्मानाबाद जिला अधिकारी कार्यालय के पास प्रशासन के खिलाफ आंदोलन किया।

पुलिस ने अभी तक आरोपियों की गिरफ़्तारी नहीं की हैं। इस मामले में सभी आरोपी को गिरफ्तार किया जाये साथ ही आरोपी का समर्थन करने वाले गोरोबा काकानगर  के बिट पुलिस अधिकारी को तुरंत सस्पेंड करने की मांग रिश्तेदारों ने की हैं। मुख्य आरोपी लिंबाराज डुकरे को एक नंबर का आरोपी घोषित किया जाये एवं उसे मदद करने वाला राजनेता को भी गिरफ्तार किया जाये। ऐसी मांग रिश्तेदारों में की।  इस मांग के लिए रिश्तेदारों ने आंदोलन किया।  रिश्तेदारों के आक्रोश को देखते हुए जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने आरोपी को  24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने का आश्वासन दिए।  जिसके बाद मृतक के रिश्तेदारों ने आंदोलन बंद किया।