बेरोजगारी से तंग आकर युवक ने छोड़ा जिंदगी का दामन

पुणे समाचार

महाराष्ट्र के भंडारा में एक बेरोजगार युवक ने जिंदगी से तंग आकर मौत को गले लगा लिया। मृतक प्रमोद भाऊराव लिमजे (29) ने एक चिट्ठी भी छोड़ी है, जिसमें मौत के पीछे बेरोजगारी को वजह बताया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, भंडारा के काजी नगर निवासी प्रमोद पिछले कुछ दिन से परेशान चल रहा था। रविवार शाम जब घरवाले किसी काम से बाहर गए, तो प्रमोद ने फांसी लगाकर जान दे दी। प्रमोद ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें उसने इस कदम के लिए अपने परिजनों से माफ़ी मांगी है। साथ ही उसने लिखा है कि वो जिंदगी से परेशान हो गया था। प्रमोद ने बीएससी की थी, लेकिन नौकरी न मिलने के चलते वह काफी परेशान रहने लगा था। यही परेशानी उसकी मौत की वजह बन गई।