भाई को किडनी देने के लिए छात्र ने किया आत्महत्या लेकिन.. 

बडोदा- गुजरात में एक 19 साल के इंजीनियरिंग के छात्र नैतिककुमार तांडेल ने आत्महत्या कर ली। इस छात्र ने अपनी जान कुछ तनाव की वजह से नहीं बल्कि अपने भाई को किडनी मिले इसके लिए दी।  ऐसी जानकारी आत्महत्या करने के पहले लिखी गयी सुसाइड नोट से मिली।  मृतक के भाई को पिछले कही दिनों से किडनी की समस्या थी।  जिससे वह लगातार तकलीफ में रहता था।  डॉक्टर ने मरीज को किडनी ट्रांसप्लांट करने की सलाह दी थी।
नैतिककुमार तांडेल ऐसा छात्र का नाम हैं।  बडोदा में वर्णामा इथल्या बाबारिया इन्स्टिट्युट ऑफ टेक्नॉलॉजी में वह इंजीनियरिंग का पढ़ाई करता था।  भाई को किडनी की वजह से हो रही तकलीफ से मुक्त कराने के लिए उसने इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हॉस्टल में ही गला फसा कर आत्महत्या कर ली।  अपने भाई के लिए अपनी जिंदगी ख़त्म करने के बाद भी देर होने पर किडनी भाई को नहीं मिल पाया।  कॉलेज प्रशासन और पुलिस ने आत्महत्या करने के पहले सुसाइड नोट लिखे जाने की जानकारी दी।
पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही वह घटनास्थल पर पहुंचे।  छात्र द्वारा लिखी गयी सुसाइड नोट पुलिस को मिली।  जिसमे लिखा था कि , मेरे मरने के बाद मेरे दोनों किडनी मेरे भाई को दिया जाये, बाकि के अंग जरूरतमंदों को दान किया जाये , इसलिए मैं सुसाइड कर रहा हूँ।  सुसाइड नोट मिलने के बाद परिवार वालों ने उसके मृतदेह को डॉक्टर के पास लेकर गए।  लेकिन देर होने के वजह से भाई को किडनी नहीं दिया जा सकता ऐसा बात डॉक्टर ने स्पष्ट किये।  नैतिक के मौत को होकर 36 घंटे हो गए थे जिसके बाद घटना की जानकारी सामने आयी।  इसकी वजह से उसका किडनी का ट्रांसप्लांट नहीं हो पाया।