संन्यास के बाद भी युवराज सिंह खेलेंगे क्रिकेट, BCCI से मांगी इजाजत

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – हाल ही में सिक्सर किंग युवराज सिंह ने क्रिकेट से संन्यास लिया है। जिससे उनके फैंस काफी दुखी है। हालांकि अब जल्द युवराज फैंस के लिए खुशखबरी लेकर आएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, युवराज सिंह बीसीसीआई के दफ्तर पहुंचे थे। जहां युवी ने दुनिया भर की टी-20 लीग में खेलने के लिए बीसीसीआई से अनुमति मांगी है। इसकी जानकारी बीसीसीआइ के एक सूत्र ने दिया है।

Image result for संन्यास के बाद भी युवराज सिंह खेलेंगे क्रिकेट, BCCI से मांगी इजाजत

सूत्र के मुताबिक, ‘युवराज सिंह ने सोमवार को बोर्ड को पत्र लिखा है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और आइपीएल से संन्यास के बाद मुझे नहीं लगता कि बोर्ड को उन्हें अनुमति देने में कोई परेशानी होगी।’ बता दें कि बीसीसीआइ ने सक्रिय खिलाडि़यों को विदेशी टी-20 लीग में भाग लेने से मना किया है और यही कारण है कि युवराज ने दुनिया भर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए संन्यास की घोषणा की।

Image result for BCCI से मांगी इजाजत

इससे पहले संन्यास लेने के बाद वीरेंद्र सहवाग और जहीर खान जैसे क्रिकेटर यूएई में हुई टी-10 लीग में खेल चुके हैं। बता दें कि संन्यास की घोषणा के दौरान ही युवराज ने कहा था कि वह विदेशी टी-20 लीग में खेलना चाहते हैं। जिसके बाद अब उम्मीद लगाया जा रहा है कि फैंस जल्द और एक बार युवराज को मैदान पर खेलते हुए देख सकेंगे।

Related image