विरोध के आगे झुकी खट्टर सरकार, खिलाड़ियों की कमाई से नहीं लेगी हिस्सा

गुरुग्राम: हरियाणा सरकार ने खिलाड़ियों के विरोध के आगे झुकते हुए कमाई में हिस्सेदारी का फैसला वापस ले लिया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट करके कहा कि 30 अप्रैल को जारी अधिसूचना की फाइल मैंने मंगवाई है और अभी इस फैसले पर रोक लगा दी गई है। उन्होंने आगे लिखा है कि उन्हें हरियाणा के खिलाड़ियों पर गर्व है और मैं उन्हें प्रभावित करने वाले सभी मुद्दों पर विचार करने का आश्वासन देता हूं। वहीं राज्य के मुख्य सचिव अशोक खेमका ने कहा कि खिलाड़ियों की मेहनत को देखते हुए सरकार ने नौकरी दी। ऐसे में खेलों को बढ़ावा देने के लिए खिलाड़ियों को पेशेवर कमाई का 33 फीसदी देने में कोई गुरेज नहीं करनी चाहिए।

बता दें कि 30 अप्रैल को हरियाणा खेल विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी अशोक खेमका द्वारा अधिकृत एक अधिसूचना जारी की गई है। गौरतलब है कि इस फैसले के खिलाफ खिलाड़ी लामबंद हो गए थे। बबिता फोगट, सुशील कुमार और पहलवान योगेश्वर सहित कई खिलाड़ियों ने नाराज़गी जताई थी। इसी के मद्देनजर सरकार को अपने कदम वापस खींचने पड़े हैं।