ईमानदार पुलिस कर्मियों ने लौटाई सड़क पर मिली पर्स

सांगवी : पुणे समाचार

आये दिन शहर की गुंडागर्दी की वजहसे पुलीसवालो को लेकर हमारे मन में एक अलग ही छवि है, लेकिन पिंपरी चिंचवड़ के पुलिस कर्मचारियों में एक महिला को खोये हुए महत्वपूर्ण कागजात और पैसे लौटाकर पुलिस वालों का नाम रोशन किया हैं। वंदना गुप्ता नाम।के महिला की पर्स खो गई थी। जो पुलिस हवालदार दत्ता नामदेव पाषाणकर और अमोल मोराले ऐसा ईमानदार पुलिस कर्मियों लौटाकर ईमानदारी का काम किया हैं।

प्राप्त जानकारी अनुसार , सांगवी पुलिस में कार्यरत दत्ता नामदेव पाषाणकर और अमोल मोराले एक घटना का पंचनामा करने जा रहे थे। तभी पिंपले गुरव परिसर के रास्ते पर अचानक उन्हें एक पर्स दिखाई दी। पुलिस कर्मोयों ने बैग की तलाशी ली तो उसमें महिला का आधार कार्ड ,लायसन्स और डेबिट कार्ड , क्रेडिट कार्ड , मोबाइल फ़ोन और कुछ पैसे मीले। दोनो पुलिस कर्मियों ने आधार कार्ड और अन्य कादगपत्रो द्वारा महिला के घर का पता कर महिला की पर्स लौटाई। जब महिला को अपनी पर्स वापिस मिली तो महिला में पुलिस कर्मियों के आभार प्रकट किये। पुलिस हवालदार दत्ता नामदेव पाषाणकर और अमोल मोराले दोनो पुलिस कर्मियों की ईमानदारी से समाज में आदर्श सभी ने लेना जरूरी हैं।