उप्र : बर्खास्त वीसी, परिवार पर दहेज को लेकर मामला दर्ज

वाराणसी (उत्तर प्रदेश), 11 दिसंबर (आईएएनएस)। मणिपुर यूनिवर्सिटी के बर्खास्त वाइस चांसलर प्रोफेसर आद्या प्रसाद पांडे, उनकी पत्नी और भारतीय जनता पार्टी की पूर्व एमएलसी वीणा पांडे और उनको दो बेटों के खिलाफ दहेज अधिनियम और घरेलू हिंसा के तहत मामला दर्ज किया गया है।

उनकी बहू की शिकायत पर गुरुवार को मामला दर्ज किया गया।

पुलिस इंस्पेक्टर, महेश पांडे ने नेहा पांडे की शिकायत पर कहा, उनके ससुर आद्या प्रसाद पांडे, सास वीणा पांडे, पति डॉ. शिवेश पांडे और शिवेश के भाई डॉ. नीलेश पांडे के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

पुलिस ने कहा कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि उसकी शादी 2014 में शिवेश से हुई थी और तब से शिवेश को 25 लाख रुपये के वाहन देने की मांग को पूरा नहीं करने के कारण उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है।

उन्होंने दावा किया कि वह पिछले छह वर्षों से अपने ससुराल वालों द्वारा शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित की जा रही हैं और रिश्तेदारों के हस्तक्षेपर पर भी चीजें ठीक नहीं हुईं।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और अगर जरूरत पड़ी तो कार्रवाई की जाएगी।

–आईएएनएस

वीएवी-एसकेपी