डॉक्टरों की हड़ताल के चलते केरल में स्वास्थ्य सेवा ठप

तिरुवनंतपुरम, 11 दिसंबर (आईएएनएस)। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) द्वारा देशव्यापी विरोध प्रदर्शन के चलते केरल में सभी चिकित्सा गतिविधियां शुक्रवार को बंद हैं। हालांकि इस इस दौरान आपातकालीन सेवाओं, आईसीयू और कोविड देखभाल गतिविधियों को बंद से बाहर रखा गया है।

विरोध प्रदर्शन सुबह 6 बजे शुरू हुआ और शाम 6 बजे तक जारी रहेगा।

आईएमए द्वारा बुलाया गया राष्ट्रव्यापी बंद आयुर्वेद डॉक्टरों को सर्जरी करने की अनुमति देने के केंद्र सरकार के फैसले केविरोध में है।

इसके चलते आईएमए की केरल इकाई के आह्वान पर निजी क्लीनिक भी बंद हैं। केरल इकाई ने अपने सदस्यों को अपने निवास पर निजी क्लीनिक न खोलने को कहा है।

राज्य में डॉक्टर कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए विरोध प्रदर्शन का आयोजन कर रहे हैं।

पिछले महीने ही केंद्र सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर आयुर्वेद से जुड़े पोस्ट-ग्रेजुएट डॉक्टरों को ट्यूमर, गैंग्रीन, नाक और मोतियाबिंद सर्जरी की अनुमति दी थी।

–आईएएनएस

एसकेपी