काश! किसी ने 40 साल पहले गुटखा खाने से रोका होता: पवार

मुंबई : समाचार एजेंसी

तंबाकू और सुपारी का सेवन करने का पछतावा आज भी हो रहा है। यह पीड़ा व्यक्त की राष्ट्रवादी के अध्यक्ष शरद पवार ने। उन्होंने यह भी कहा कि काश! कितना अच्छा होता अगर किसी ने 40 साल पहले गुटखा खाने से रोका होता।

मुंबई में इंडियन डेंटल असोसिएशन (आईडीए) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने अपने विचार रखे। आईडीए का उद्देश्य वर्ष 2022 तक मुँह के कैंसर का पूरी तरह निर्मूलन करना है।

पवार ने कहा तंबाकू और सुपारी का सेवन करने का पछतावा है। कितना अच्छा होता अगर किसी ने 40 साल पहले गुटखा खाने पर डपटा होता। ज्ञातव्य है कि पवार मुँह के कैंसर के सर्वाइवर है।

पवार ने यह भी बताया कि ऑपरेशन से उन्हें बहुत तकलीफ़ हुई थी। अभी भी दाँत निकाले जाने से मुँह पूरा खोलने में दिक्कत आती है। भोजन को निगलते समय और बोलते समय भी दर्द होता है। लेकिन उससे ज़्यादा पीड़ा यह देखकर होती है कि लाखों भारतीयों को आज भी गुटखा खाने की लत है। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस मुद्दे को वह राजनीतिक गलियारों में भी रखेंगे।

आईडीए ने विश्व ओरल हेल्थ डे के अवसर पर 20 मार्च रविवार को यह आयोजन किया था।