मध्य रेल की यातायात ठप्प; दादर- माटुंगा मार्ग पर छात्रों का रेल रोको

मुंबई: पुणे समाचार

रेल भर्ती में हुई धांधली के विरोध में नाराज़ छात्रों ने आज दादर- माटुंगा रेलवे स्टेशन के बीच रेल रोको आंदोलन किया जिससे मध्य रेलवे का यातायात ठप्प हो गया। लोग सुबह जब काम के लिए निकले थे तभी यह आंदोलन होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

छात्रों ने माटुंगा से दादर के बीच रेल की पटरियों पर धरना दिया था जिससे सीएसटीएम की ओर जाने वाली गाड़ियों को रोकना पड़ा। दूसरे शहरों की ओर जाने वाली कई एक्स्प्रेस गाड़ियों की रफ्तार भी इससे धीमी पड़ गई।

रेल्वेमंत्री पियूष गोयल के सामने छात्रों ने अपनी माँगें रखी। लेकिन छात्रों का कहना है कि तब उनके साथ अपमानजनक व्यवहार किया गया। ‘रेल रोको’ से छात्रों को परावृत्त करने के लिए पुलिस दल को घटना स्थल पर भेजा गया। छात्रों के पीछे न हटने पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया जिसमें कुछ छात्र घायल हो गए। लाठी चार्ज का जवाब देते हुए गुस्साए छात्रों ने लोकल पर पत्थरबाजी की।