छात्रों को साइकिल खरीदने की राशि में बढ़ोतरी

मुंबई : कक्षा 8 वीं से 12 वीं तक की छात्राओं को अब साइकिल खरीदने के लिए 3500 रुपए मिलेंगे।
महाराष्ट्र की अति पिछड़ी तहसीलों में स्कूली छात्राओं को साइकिल खरीदने के लिए दी जाने वाली राशि में बढ़ोतरी कर दी गई है। कक्षा 8 वीं से 12 वीं तक की छात्राओं को अब साइकिल खरीदने के लिए 3500 रुपए मिलेंगे। फिलहाल छात्राओं को 3000 रुपए दिए जा रहे थे। प्रदेश सरकार के नियोजन विभाग ने इस बारे में शासनादेश जारी किया है।

मानव विकास कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश के 23 जिलों की 125 अति पिछड़ी तहसीलों में विभिन्न योजनाएं चलाई जाती हैं। इसके तहत कक्षा 8 वीं से 12 वीं तक पढ़ने वाली उन छात्राओं को साइकिल खरीदने के लिए पैसे दिए जाते हैं, जिनका घर स्कूल से पांच किमी की दूरी पर है। यह राशि छात्राओं के खाते में जमा कराई जाती है।

सरकार ने कहा है कि साल 2018-19 में लाभार्थी छात्राओं को साइकिल खरीदने के लिए पहले 2000 रुपए की अग्रिम राशि उपलब्ध कराई जाएगी। इसके बाद लाभार्थी छात्रा के साइकिल खरीद की रशिद और अन्य कागजात दिखाने के बाद 1500 रुपए की राशि दी जाएगी।