जमीन के विवाद के चलते 15 लोगों पर तलवार से हमला

मंचर : पुणे समाचार

जमीन के विवाद के चलते दो गुटों में घमासान मच गया, जिसमें तलवार से हुए हमले में 15 लोग घायल हो गए हैं। घटना मंचर के आंबेगाव इलाके में घटी है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों के नाम वसंत गणेश भाऊ टेमगिरे, संजय वसंत टेमगिरे, सुनंद वसंत टेमगिरे, शंकर बबुशा टेमगिरे, बंसी बबुशा टेमगिरे, तुषार पवले,कमल पोखरकर, मंगल शंकर टेंगिरे, पूजा वाघ हैं। घटना की जानकारी मिलते ही मंचर पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, टेमगिरे परिवार और अन्य लोगों के बीच जमीन विवाद को लेकर झड़प हुई। जो बाद में इतनी बढ़ गई कि दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर तलवारें भांज ली। घटना अंबेगाव इलाके के थोरादंले परिसर में हुई। इस घटना में 15 लोग घायल हुए हैं। वहीं 9 लोग गंभीर रुप से घायल बताए गए हैं। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मंचर पुलिस में शिकायत दर्ज होते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुँच गई। मंचर पुलिस आगे की जांच में जुटी है।