दुसरे पर्सेाना फेस्टीवल की शुरुवात 15 से 15 से 18 फरवरी तक एमआयटी एडीटी विद्यापीठ के प्रागंण मे विभिन्न कार्यक्रम

पुणेः एमआयटी आर्ट, डिझाईन आणि टेक्नालॉजी विद्यापीठ, राजबाग, लोणी काळभोर की और 15 ते 18 फरवरी को दुसरा “पर्सोना फेस्ट 2018” का आयोजन किया गया है. सांस्कृतिक कार्यक्रम, उद्योजकां के साथ संवाद, हॉलिवूड आणि बॉलिवूड के सेलिब्रटी के साथ बातचित, कॉर्पेारेटर लिडर का मार्गदर्शन, राष्ट्र निर्माण के लिए सरकारी अधिकारीओं का मार्गदर्शन, डॉन्स और फॅशन शो जैस विभिन्न कार्यक्रम होनेवाले है. इस फेस्ट की शुरुवात प्रमुख अतिथी इटली के लेमबॉर्घनी कार ब्रँड के मालिक टोनिनो लेमबॉर्घनी, संगीतकार और गीतकार हरीहरन, प्रसिद्ध अभिनेत्री सोनाली कुलकर्णी और सोनी टीव्ही की लोकप्रिय सीआयडी सिरियल के सभी कलाकारों के हाथो से शुक्रवार 16 फरवरी को होनेवाला है. गुरुवार 15 फरवरी को सांस्कृतिक प्रतियोगिता और मेगा जॅम संगीत बॅड प्रतियोगिता होनेवाली है.

इन प्रतियोगिता की शुरुवात पीएमआरडीए के संचालक किरण गीते के हाथो किया जाएगा, ऐसा एमआयटी एडीटी विद्यीपीठ के कार्यकारी अध्यक्ष प्रा. डॉ. मंगेश. तु. कराड और कुलगुरू डॉ. सुनील राय इन्होने संवाददाता समेलन मे कहा. इस समये स्कूल ऑफ इंजिनिअरिंग के प्रिसिपल किशोर रवांदे उपस्थित थे.एमआयटी एडीटी विद्यीपीठ के कार्यकारी अध्यक्ष प्रा. डॉ. मंगेश. तु. कराड ने कहा की, एमआयटी एडीटी विद्यापीठ की और से पर्सोना फेस्ट का आयोजन 2017 से किया जा रहा है. फेस्टीवल का यह दुसरा साल है. राज्य के विभिन्न शैक्षणिक संस्थांओ के छात्रो की बौद्धिक और कलात्मक गुणों का विकास और अवसर पैदा करना इस फेस्ट उद्देश है. इस साल के पर्सोना फेस्ट 2018 मे राज्यभर से 15,000 से अधिक छात्र और 75 से अधिक शैक्षणिक संस्था सहभागी होगी.

सांस्कृतिक कार्यक्रम
एमआयटी एडीटी विद्यापीठ की और से आयोजित दुसरे पर्सोना फेस्ट 2018 मे विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम होगे. इसमे घुमर डान्स, क्लासिक डान्स, सेल्फी प्रतियोगिता, फिल्म मेकिंग, गायन प्रतियोगिता, रांगोली प्रतियोगिता, पर्सोना ग्रेटा, सेलिब्रिटी मिट इन प्रतियोगिता का समावेश है. 17 फरवरी को सेलिब्रिटी मिट कार्यक्रम मे दिग्दर्शक जब्बार पटेल, संगितकार और गीतकार अनुप जलोटा, अभिनेता सयाजी शिंदे, हॉलीवूड अभिनेत्री क्लेरिसा बर्ट, लेखक ग्रेग एस रीड, अभिनेत्री सई ताम्हणकर और अभिनेता अमय वाघ से बातचित का मौका छात्रो को मिलनेवाला है. फॅशन शो प्रतियोगिता के लिए प्रसिद्ध अभिनेता जॉकी श्रॉफ, अभिनेता बमन इराणी और मिस इंडिया अभिनेत्री अम्रिता थापर जज का काम करनेवाले है. डान्स प्रतियोगिता के लिए अमिरा पाटणकर, गायन प्रतियोगिता के लिए सावनी रवींद्र जज का काम करनेवाली है. मेगा जॅम कार्यक्रम के जज तुषार जुल्स होंगे. समापन कार्यक्रम मे डीजे सनी और हरनीत आपने संगीत का जलवा दिखांगे. इस दिन गायक कविता पौडवाल ही उपस्थित होगी.

तंत्रज्ञान उत्सव
दुसरे पर्सोना फेस्ट 2018 मे विभिन्न तकनिक पर आधारीत कार्यक्रम सादर किए जाएगे. रोड रॅली, व्हिडिओ गेमिंग, गेम्स ऑफ ड्रोन्स, लाईन ट्रेकिंग, सुपर कार शो, पर्सेाना शो स्टॉपर, डिझाईन प्रतियोगिता, हक्केथॉन, कॅड वॉर, मॉडेल मेकिंग, पोस्टर प्रजेंटेशन, स्मार्ट सिटी, नेव्हल शो का इसमे समावेश है.

करिअर परिसंवाद
युवकों के करिअर संबंधई मार्गदर्शन के लिए दुसऱ्या पर्सोना फेस्ट 2018 मे करिअर परिसंवाद कार्यक्रम होगा. उद्योजकता परिसंवाद कार्यक्रम मे उत्कर्ष मुनोत, दीपक नाथानी, राज बरार, गिरीधर गजराजू, अंकित सराफ करिअर के बारे मे छात्रो को मार्गदर्शन करेंगे. सोशल ट्रॉन्सफॉर्मर कार्यक्रम मे राकेश शर्मा, अभिनेता गिरीष कुलकर्णी, श्वेता शालिनी, मौलिक सिसोदिया, किरॉन वैशणव, ॲनी दिव्या, फाळके पाटील छात्रों को मार्गदर्शन करेंगे. नेशन बिल्डिंग कार्यक्रम मे मंजुळे, अंकुश शिंदे, प्रताप दिगावकर, आयएएस अधिकारी प्रेरणा देशभ्रतार, आयएएस अधिकारी प्रशांत पाटील छात्रों को मार्गदर्शन करेंगे.एमआयटी एडीटी विद्यापीठ की और से पहिला बार पर्सोना फेस्ट 2018 मे सभी कार्यक्रम मे सहभागींयो के लिए पुरस्कार दिया जाएगा. सांस्कृतिक विभाग, तकनिकी विभाग, सोशल ट्रान्सफार्मरस, सेलिब्रिटी मीट और कॉर्पोरेट लिडर इन श्रेणी यो मे 15 पुरस्कार दिये जाएगे. युवाओ को प्रोत्साहन देना यह उद्देश इस पुरस्कार प्रदान करने हा हेतु है.