पुणे में हाइप्रोफाइल सेक्स रैकेट का पर्दाफाश

2 विदेशी युवतियों की रिहाई

पुणे। पुणे समाचार

पुणे के येरवडा इलाके के एक आलीशान होटल में चल रहे हाइप्रोफाइल सेक्स रैकेट का पर्दाफाश करते हुए स्थानीय पुलिस ने उज्बेकिस्तान की दो युवतियों को देह व्यापार की दलदल से बाहर निकालने में सफलता पाई है। इस मामले में विकास उर्फ डम्बर दलु गिरी (26) निवासी गणेशनगर, वडग़ांवशेरी नामक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके रोहित व विशाल नामक साथियों की तलाश शुरू कर दी गई है। इस बारे में येरवडा थाने में सहायक पुलिस निरीक्षक रोहिणी तुकाराम शेवाले ने शिकायत दर्ज कराई है।

पुलिस के अनुसार, रोहित व विशाल ने वेश्यावृत्ति के लिए विदेशी युवतियों को पुणे लाया था। इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम ने होटल रॉयल ऑर्चिड गोल्डन सूट में छापा मारा गया। यहाँ के कमरा नम्बर 801 और 901 में यह गोरखधंधा जारी था। यहाँ से दो विदेशी युवतियों को छुड़ाया गया। साथ ही 69 हजार नकद, 2 लैपटॉप, 5मोबाइल और युवतियों से मिली 59 हजार 340 नकद व 2 मोबाइल बरामद किये गए। दोनों युवतियां उज्बेकिस्तान की है और टूरिस्ट वीसा पर भारत आई हैं, ऐसा जांच में सामने आया है।

इस कार्रवाई को वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजय पाटिल, सहायक निरीक्षक चंद्रकांत जाधव, नामदेव शेलार, प्रदीप शेलार, नितिन तरटे, नितिन तेलंगे, नितिन लोंढे, सचिन कदम, रमेश लोहकरे, राजेश उम्बरे, ननिता येले, गीतांजलि जाधव, सचिन शिंदे, अनुराधा ठोंबरे, रुपाली चांदगडे, सरस्वती काणगे और येरवडा थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मुकुंद महाजन व उनकी टीम ने अंजाम दिया।