बोलीविया के नए राष्ट्रपति लुईस अर्से ने ली शपथ

ला पाज, 9 नवंबर (आईएएनएस)। बोलिविया में 18 अक्टूबर को हुए आम चुनावों के विजेता लुईस अर्से ने नए राष्ट्रपति के तौर पर अपना पद संभाल लिया है। वे अगले 5 साल तक इस दक्षिण अमेरिकी देश के राष्ट्रपति रहेंगे।

57 साल के अर्से ने रविवार को अपने पहले भाषण में कहा, मैं बहुत ही उत्साह और बड़ी जिम्मेदारी के साथ यहां खड़ा हूं और राजनीतिक अभियान के दौरान किए गए वादों में से हर को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हूं। हम शांति और एकता के साथ शासन करने जा रहे हैं।

अर्से की जीत के साथ बोलीविया की मूवमेंट टुवर्डस सोशलिज्म (एमएएस) पार्टी ने फिर से सत्ता में वापसी की है।

शपथ ग्रहण समारोह की शुरूआत ला पाज के प्लाजा मुरिलो में पारंपरिक रस्मों के साथ हुई। यहां सरकार की कार्यकारी और विधायी शाखाओं का मुख्यालय है। इसके बाद आगे का समारोह विधान सभा में हुआ, जहां अर्से वाइस प्रेसिडेंट डेविड चोखुवांका ने शपथ ली।

अर्से ने कहा कि वह उन आर्थिक नीतियों को जारी रखेंगे जिनके साथ एमएएस ने 2006 से 2019 तक शासन किया।

–आईएनएस

एसडीजे-एसकेपी