मलेशिया ने 23 सालों में जीडीपी में सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की

कुआलालंपुर, 11 फरवरी (आईएएनएस)। मलेशिया की जीडीपी में पिछले साल की चौथी तिमाही में साल-दर-साल आधार पर 3.4 प्रतिशत की गिरावट आई, जो 2020 के लिए 5.6 प्रतिशत की गिरावट का कारण बनी, जो पिछले 23 वर्षों से सबसे बड़ी गिरावट है। देश के सेंट्रल बैंक ने गुरुवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, बैंक ने कहा कि चौथी तिमाही में नकारात्मक वृद्धि काफी हद तक अक्टूबर 2020 के बाद से कई राज्यों में कंडीशनल मूवमेंट कंट्रोल ऑर्डर (सीएमसीओ) को लागू करने की वजह से है, जो कि कोविड-19 महामारी के प्रसार को रोकने के लिए किया गया था।

इसने कहा, विशेष रूप से अंतर-जिला और अंतर्राज्यीय यात्रा पर प्रतिबंध, चौथी तिमाही के दौरान आर्थिक गतिविधि पर भारी गया। इस तथ्य के बावजूद कि बाहरी मांग में लगातार सुधार ने विकास को सपोर्ट किया।

विनिर्माण को छोड़कर, सभी आर्थिक क्षेत्रों में नकारात्मक वृद्धि दर्ज की गई। व्यय पक्ष पर, निजी खपत और सार्वजनिक निवेश गतिविधियों को नियंत्रित करना घरेलू मांग पर भारी पड़ गया।

बैंक ने कहा, तिमाही-दर-तिमाही सीजनली रूप से समायोजित आधार पर, अर्थव्यवस्था में 0.3 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

–आईएएनएस

वीएवी/एसजीके