आतंकियों ने कश्मीर में 6 पुलिसकर्मियों के 11 परिजनों का अपहरण किया

श्रीनगर। समाचार ऑनलाइन
आतंकियों ने दक्षिणी कश्मीर के तीन जिलों कुलगाम, अनंतनाग व पुलवामा से गुरुवार से अब तक 11लोगों का अपहरण कर लिया है। जिन लोगों का अपहरण किया गया है वे सभी पुलिसकर्मियों के परिजन हैं।इनमें से एक डीएसपी और एक एसएचओ का भाई है। पिछले 48 घंटे में पुलिसकर्मियों के परिवार वालों के अपहरण होने के बाद पूरी घाटी में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। माना जा रहा है कि परिवार वालों के साथ सुरक्षा बलों की ओर से सख्ती किए जाने पर बौखलाए आतंकियों ने अपहरण की वारदातों को अंजाम दिया। डीजीपी डॉ. एसपी वैद का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है।
[amazon_link asins=’B019XSHB7O’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’fd16ed31-ace0-11e8-aea5-f7829904bba6′]
बता दें कि आतंकियों ने पहले भी धमकी दी थी कि यदि उनके परिवार वालों के साथ ज्यादती की गई तो सुरक्षाबलों के परिवार भी सुरक्षित नहीं रह पाएंगे। गुरुवार को आतंकी रियाज नायकू के पिता को पूछताछ के लिए उठाए जाने, दो आतंकियों के घर जलाए जाने और आतंकी सैयद सलाहुदीन के दूसरे बेटे को एनआईए की ओर से गिरफ्तार किए जाने के बाद अपहरण की घटनाएं सामने आई हैं।
[amazon_link asins=’B078RKPPGP’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’0be58478-ace1-11e8-a2f2-4146c90cf998′]
आतंकी पुलिसकर्मियों के परिजनों को उनके घर से उठाकर ले गए हैं। बुधवार को त्राल इलाके से आतंकियों ने एक पुलिसकर्मी के बेटे का अपहरण किया था। बच्चे के अपहरण की खबर मिलने के बाद से पीड़ित परिवार की हालत काफी खराब है। पीड़ित परिवार ने आतंकियों से बच्चे को छोड़ने का अनुरोध किया है। बच्चे की मां ने आंतकियों से उसके बच्चे पर रहम दिखाने की विनती की है। इस मामले में से जुड़ा एक वीडियो भी इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पीड़ित परिवार के लोग अपने परिजनों को छोड़ने की फरियाद कर रहे हैं।
इन सब के बीच जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस अपहरण किए गए सभी लोगों को कुशल पूर्वक वापस लाने की कोशिश में जुटी है। गौरतलब है कि इस घटना से पहले गुरुवार की सुबह दक्षिण कश्मीर के अलग-अलग इलाकों में  आतंकियों के परिजनों की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन किए गए। गांव वालों का आरोप है कि बुधवार को आतंकियों द्वारा चार पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद पुलिस ने इलाके के कई घरों में आग लगा दी थी।