14 साल का इंतजार ख़त्म: 135 किलोमीटर लंबा केएमपी एक्सप्रेस-वे शुरू  

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – 14 साल के इंतजार के बाद कुंडली मानेरस पलवल एक्सप्रेस-वे का आज उद्घाटन किया गया। 135 किलोमीटर लंबे और 6400 करोड़ रुपए की लागत से तैयार इस एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुल्तानपुरी में आयोजित जनविकास रैली में किया। इस मौके पर उन्होंने लद्दाख में 56 साल पहले लड़ी गई लड़ाई का जिक्र किया। जिसका नेतृत्व हरियाणा के मेजर सैतान सिंह ने किया था। पीएम मोदी ने कहा, हरियाणा का मतलब होता है हिम्मत, हौसला और हमसफर।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आज यह दिन आ गया है। बरसों का इंतजार ख़त्म हो गया है। अटकाने, लटकाने वाली संस्कृति ने हरियाणा, एनसीआर और दिल्ली का कितना बड़ा नुकसान किया है। पिछली सरकार ने तय किया था कि इस पर 1200 करोड़ रुपए खर्च किये जाएंगे। अब इसकी लागत तीन गुना से ज्यादा हो गई है। वक्त पर इसे पूरा कर लिया गया होता, तो आज दिल्ली में ट्रैफिक की व्यवस्था कुछ और होती’।

वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के नाम से मशहूर केएमपी एक्सप्रेस-वे पर सोनीपत से मानेसर तक सात टोल बूथ हैं। इस हाईवे पर कार चालकों को 30-205 रुपए और ट्रक व बस को 100-690 रुपए टोल टैक्स चुकाना पड़ेगा। इस योजना से उत्तरी हरियाणा के साथ राजधानी में यातायात का दबाव कम होगा। साथ ही अब दिल्ली को जाम के साथ प्रदूषण से भी मुक्ति मिलेगी