‘ब्रेक’ के बाद स्वाइन फ्लू ने पिंपरी चिंचवड़ में ली 21वीं जान

एक दिन में मिले 11 मरीज; 7 की हालत नाजुक
पिंपरी। समाचार ऑनलाइन
पिंपरी चिंचवड़ में स्वाइन फ्लू का आतंक कायम है। बीते कुछ दिनों से इस बीमारी की चपेट में आकर मौत का शिकार बनने का सिलसिला थमने से थोड़ी राहत मिली थी। मगर वह राहत ज्यादा नहीं टिक सकी और शुक्रवार को ‘ब्रेक’ के बाद स्वाइन फ्लू ने एक और मरीज को अपनी चपेट में ले लिया। इसके चलते पिंपरी चिंचवड़ शहर में इस बीमारी से मरनेवालों की संख्या 21 तक पहुंच गई है। वहीं आज एक ही दिन में इस बीमारी 11 मरीज मिलने से खलबली मच गई है। इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’e1e9dc67-bdaa-11e8-ba41-b37c5d9f2930′]

पिंपरी चिंचवड़ मनपा के स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, स्वाइन फ्लू से पीड़ित मोशी निवासी एक 43 वर्षीय मरीज की आज शाम को मौत हो गई। उसका 25 अगस्त से अस्पताल में इलाज चल रहा था। शहर में इस बीमारी के अब तक 165 मरीज मिले हैं, और इसकी चपेट में आकर हुई यह 21वीं मौत है। आज दिनभर में 6412 मरीजों की जांच की गई। इनमें से फ्लू के पाए गए 1542 में से 248 मरीजों में स्वाइन फ्लू के लक्षण पाए जाने से उन्हें टैमीफ्लू की खुराक दी गई। इनमें से 28 मरीजों की लार के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। आज नए से छह मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। उनमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। फिलहाल शहर के अलग अलग अस्पतालों में 17 संदिग्ध मरीजों समेत 30 मरीजों का इलाज जारी है, इसमें से सात मरीजों की हालत नाजुक रहने से उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है।