जुबान फिसल न जाय इसके लिए पहले ही माफी मांग रहे भाजपा नेता

बयान पर बवाल से सांसत में हैं भाजपा नेता!

पिंपरी। समाचार ऑनलाइन

 

बीते कुछ समय से बड़बोलापन सत्तादल भाजपा के नेताओं के सिर चढ़कर बोल रहा है। यह बात आला नेताओं के लिए सिरदर्द बन रहा है। ताजा मामले में मुंबई के विधायक राम कदम के बयान पर तो न केवल महाराष्ट्र बल्कि पूरे देशभर में बवाल मचा। उत्साह के माहौल में जुबान फिसलने के बाद मचनेवाले बवाल से अब भाजपा के दूसरे नेता सांसत में आ गए हैं। बयान को तोड़- मरोड़ कर पेश करने का ठीकरा मीडिया के माथे फोड़कर माफी मांगी जा रही है। हांलाकि अब भाजपा नेता हालिया मामलों से सबक लेकर तोल-मोलकर बोलने की भूमिका में नजर आ रहे हैं। ऐसे नेताओं की श्रृंखला में शामिल हुए भोसरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक महेश लांडगे तो भाषण के आरंभ में ही माफी मांगने लगे है।

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’21d36466-bda7-11e8-8e54-d1571a391e2f’]

मराठवाडा जनविकास संघ के मराठवाडा चॅरिटेबल ट्रस्ट एकसंघ समिति द्वारा पिंपले गुरव स्थित नटसम्राट नीलू फुले नाट्यगृह में मराठवाडा मुक्ति संग्राम दिन के उपलक्ष्य में सम्मान समारोह आयोजित किया गया था। इसमें प्रमुख अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे भाजपा विधायक महेश लांडगे ने खुद उपरोक्त बात स्वीकारी है। उन्होंने कहा कि, उत्साहभरे माहौल में बोलते- बोलते कोई शब्द गलती से भी निकल जाए तो टीवी पर उसे गलत तरीके से प्रमोट किया जाने लगता है। ऐसे में अनिच्छा से ही कभी कोई गलत बात न निकल जाए, यह डर लगा रहता है। खुद मैं तो काफी तोल-मोलकर बोलता हूं। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि, भाषण के शुरू में ही कुछ गलत बोल दिया तो एडवांस में माफी मांग लेता हूं।

पिंपरी चिंचवड़ पुलिस के लिए चुनौती बनी तोड़फोड़ की वारदातें पढ़ें विस्तार से

ज्ञात हो कि बीते दिनों दहीहंडी के एक कार्यक्रम में भाजपा विधायक राम कदम ने अपने भाषण में ‘लव मैरिज’ के लिए लड़की भगाने में युवकों को पूरी मदद का भरोसा दिलाया था। इन बयान पर पूरे देशभर में बवाल मचा, जगह- जगह महिलाओं के आंदोलन हुए। इसके चलते कदम को न केवल खुले तौर पर महिलाओं से माफी मांगनी पड़ी बल्कि भाजपा के आला नेताओं की फटकार भी सुननी पड़ी। महिला आयोग के समक्ष भी माफी मांगने की नौबत उनपर आयी। इससे पहले भाजपा विधायक प्रशांत परिचारक ने सेना के जवानों की पत्नियों के लिए आपत्तिजनक बयान दिया था। उदगीर से भाजपा के ही एक अन्य विधायक सुधाकर भालेराव ने भी अपनी ही जाति को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था। बड़बोले नेताओं की श्रेणी में पुणे के पालकमंत्री गिरीश बापट भी आ चुके हैं। उत्साह के माहौल में अनाप-शनाप बोलने की वजह से होनेवाले बवाल और आला नेताओं की फटकार के चलते अब भाजपा नेता टोल मोलकर बोलने की भूमिका में आ गए हैं। विधायक महेश लांडगे के बयान से कुछ यही प्रतीत हो रहा है।

[amazon_link asins=’B0756RF9KY’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’44b15316-bda7-11e8-b431-1fa4af952ad2′]

इस कार्यक्रम में राज्य के श्रम मंत्री संभाजी पाटिल निलंगेकर ने पूर्व की सरकारों पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि, तत्कालीन सरकारों ने सालों से कुदरत की मार झेल रहे मराठवाड़ा को हमेशा से नजरअंदाज किया इसकी वजह से यहाँ के लोगों पर स्थानांतरित होने की नौबत आई। इस मौके पर लातुर के पूर्व विधायक शिवाजीराव कवेकर, पिंपरी- चिंचवड मनपा के सभागृह नेता एकनाथ पवार, पिंपरी चिंचवड नवनगर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष सदाशिव खाडे, पुणे के विभागीय आयुक्त दीपक म्हैसकर, भारतीय जैन संगठन के संस्थापक अध्यक्ष शांतीलाल मुथ्था, डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर मराठवाडा यूनिवर्सिटी के तत्कालीन कुलगुरू डॉ. नागनाथ कोत्तापल्ले, पूर्व उपमहापौर शैलजा मोरे, नगरसेविका आशा शेंडगे, शारदा सोनवणे, संजय गांधी निराधार योजना के चिंचवड विधानसभा अध्यक्ष तथा स्वीकृत नगरसेवक गोपाल मलेकर, कार्यक्रम के संयोजक अरुण पवार उपस्थित थे।

[amazon_link asins=’B078BNQ313′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’76b75858-bda9-11e8-9649-57d12665e418′]