पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों लॉन्च होगी आयुष्मान भारत योजना 

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन 
5 लाख रुपए के हेल्थ बीमा वाली स्कीम आयुष्मान भारत 23 सितंबर से लॉन्च होगी। इस योजना को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना भी कहते है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को इस योजना की शुरुआत करेंगे।  नीति आयोग सदस्य वि के पॉल ने गुरुवार को कहा कि, 27 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश महत्वकांक्षी स्वास्थ्य योजना रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से जुड़ने को तैयार है। पॉल ने कहा कि, देश भर के सरकारी एवं निजी क्षेत्र के 15,000 से अधिक अस्पतालों ने योजना से जुड़ने की इच्छा जताई है। इस योजना का उद्देश्य 10.74 करोड़ गरीब परिवार को स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराना है।  लागत से जुड़े एक सवाल के जवाब में नीति आयोग सदस्य ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में योजना के लिये केंद्र सरकार करीब 3,500 करोड़ रुपए देगी
[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’2fcc1ed9-bda5-11e8-9878-3f2e4af62d70′]
इसे दुनिया का सबसे बड़ा सरकारी स्वास्थ्य कार्यक्रम भी कहा जा रहा है। इसका 60 प्रतिशत वित्त पोषण केंद्र सर्कार करेगी और शेष राज्य करेंगी। पॉल के अनुसार सरकार को अगले पांच साल में छोटे शहरों में हजारों नए अस्पताल आने की उम्मीद है। एक सवाल के जवाब में पॉल ने कहा, ‘पैनल में शामिल अस्पताल में इलाज के लिये संबंधित व्यक्ति को पहचान पत्र देना होगा। पॉल ने कहा, प्रधानमंत्री 23 सितम्बर को योजना की शुरुआत करेंगे लेकिन यह प्रभावी रूप से यह 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के मौके परिचालन में आएगी।

अनैतिक संबध के कारण भाई ने ली भाई की जान

[amazon_link asins=’B078FZJD5F,B077RTRHHQ’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’54570586-bda6-11e8-a243-03438c28aee7′]