बोपखेल पुल के लिए सरकार को दिए जाएंगे 26 करोड़

पिंपरी। संवाददाता : बोपखेल गांववासियों को आने-जाने के लिए मुला नदी पर पुल बनाने का फैसला किया गया है। इस पुल के निर्माण हेतु रक्षा विभाग की जमीन की जरूरत है। इस जमीन के बदले रक्षा विभाग को दी जाने वाली राज्य सरकार की जमीन के लिए 25 करोड़ 81 लाख 51 हजार रुपए अदा किये जाने हैं। इस प्रस्ताव समेत बुधवार को पिंपरी चिंचवड मनपा की स्थायी समिति ने 67.76 करोड़ रुपए खर्च के विभिन्न विकासकामों को मंजूरी दी गई। स्थायी समिति सभापति विलास मडिगेरी ने इस सभा की अध्यक्षता की।
इस सभा में बोपखेल गांव की स्मशान भूमि के पास सड़क विकसित करने के लिए दो करोड़ 28 लाख 87 हजार रुपए भी मंजूर किये गए। नागरबस्ती विकास योजना विभाग की दिव्यांग कल्याणकारी योजना के अंतर्गत शहर के दृष्टिहीन, दिव्यांग, मूकबधिर विद्यार्थियों व नागरिकों को पीएमपीएमएल के जरिए दी जाने वाली मुफ्त बस पास सेवा के लिए चार करोड़ 58 लाख 29 हजार रुपए का खर्च मंजूर किया गया। इसके अलावा मनपा कर्मचारियों को दिवाली बोनस और सानुग्रह अनुदान पर खर्च किये गए तीन करोड़ रुपए खर्च को भी मंजूरी दी गई।
मनपा दवाखाने और अस्पतालों में दो साल के लिए जरूरी दवाओं की खरीदी के लिए तीन करोड़ 89 लाख 88 हजार, दवा खरीदी के अन्य एक प्रस्ताव में 99 लाख 97 हजार रुपए और वाईसीएम हॉस्पिटल के लिए राज्य सरकार के महाटेक्स महामंडल से लिनन के बेडशीट व वूलन ब्लैंकेट खरीदने के लिए 51 लाख 26 हजार रुपए के ख़र्च को मान्यता दी गई। इसके साथ ही नासिकफाटा से वाकड़ बीआरटीएस मार्ग के तहत सड़क विकसित करने के लिए 6 करोड़ 62 लाख रुपए, वाहनों की हाइड्रोलिक यंत्रणा की देखभाल- दुरुस्ती का तीन साल का ठेका देने और उसके लिए एक करोड़ 66 लाख 53 हजार रुपए खर्च को भी इस सभा में मंजूरी दी गई।