जुन्नर में शिक्षक के ट्रांसफर के चलते 320 बच्चों ने स्कूल जाने से किया इंकार

पुणे । समाचार ऑनलाइन

जुन्नर के एक आदिवासी स्कूल में अपने प्रिय शिक्षक के चले जाने पर 320 बच्चों ने स्कूल छोड़ने का मन बना लिया। यह बहुत ही मार्मिक और दिल को छू लेनेवली घटना जुन्नर के घोडेगाव में मुथालणे गांव के पास देखने को मिली। आदिवासी विकास विभाग के एकात्मिक आदिवासी प्रोजेक्ट के अंतर्गत  सरकारी आदिवासी आश्रम स्कूल चलाया जाता है। यहां पढ़नेवाले बच्चों के प्रिय शिक्षक का ट्रांसफर करने से नाराज बच्चों ने स्कूल में जाना ही बंद कर दिया और साथ ही शासन ने उनके प्रिय शिक्षक को वापस लौटा देने की मांग की।

पुणे समाचार बुलेटिन, 6 सितम्बर 2018 गुरूवार

विज्ञापन

सूत्रों की मानें तो नए और पुराने स्कूल के प्राचार्य के बीच वाद विवाद के चलते यह स्थिती निर्माण हुई है। अचानक स्कूल में नए प्राचार्य की नियुक्ति किए जाने से स्कूल के बच्चों को काफी गहरा सदमा लगा। ऐसे में बच्चों ने स्कूल नहीं जाने का फैसला किया।

इतनी बड़ी तादाद में बच्चों के स्कूल नहीं जाने से पूरे स्कूल के साथ गांव में भी चर्चा का विषय बन गया है। बच्चे अपने शिक्षक को वापस पाने के लिए स्कूल जाना ही बंद कर देंगे, ऐसा स्कूल प्रशासन ने सोचा ही नहीं था। स्कूल प्रशासन बच्चों को वापस स्कूल में आने के लिए मना रहा है। अब देखना यह है कि बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए प्रशासन क्या कदम उठाएगा।