टेंडर दिलाने के नाम पर लगाया 72 लाख का चूना

पुणे समाचार
टेंडर दिलाने के बहाने 72 लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़ित संजय सुर्वे ने भोसरी पुलिस स्टेशन में विनायक नरेंद्र सुर्वे के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, संजय और नरेंद्र में एक टेंडर के सिलसिले में दोस्ती हुई थी। इस दौरान नरेंद्र ने बड़े-बड़े नेताओं से पहचान होने की बात कहते हुए संजय को टेंडर दिलाने का दावा किया। इसके ऐवज में उसने संजय से 72 लाख रुपए भी लिए, लेकिन जब पैसे देने के बाद भी टेंडर नहीं मिला तो संजय ने पुलिस में रिपोर्ट करवाई। यह घटना 2014 से लेकर 6 जून के बीच की है।