ACB Trap Case News | पिंपरी-चिंचवड महानगरपालिका के अधिकारी 17 हजार की रिश्वत लेते एंटी करप्शन के जाल में फंसे

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – ACB Trap Case News | कॉन्ट्रैक्टर से 17 हजार की रिश्वत लेते हुए पिंपरी-चिंचवड महानगरपालिका के सहायक गार्डन इंस्पेक्टर को एंटी करप्शन ब्यूरो ने रंगेहाथों पकड़ा है. उनके खिलाफ भोसरी एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है.(ACB Trap Case News)

गिरफ्तार आरोपी का नाम किरण अर्जुन मांजरे (46, पद – सहायक गार्डन इंस्पेक्टर, पिंपरी-चिंचवड महानगरपालिका, पुणे) है. इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता कॉन्ट्रैक्टर है. उन्होंने पिंपरी-चिंचवड महानगरपालिका के गार्डन में किए गए देखभाल के काम का बिल मंजूर करने के लिए मांजरे से विनंती की थी. किरण मांजरे ने इसके लिए शिकायतकर्ता से 17 हजार रूपए की रिश्वत मांगी.(ACB Trap Case News)

शिकायतकर्ता को रिश्वत देने की इच्छा नहीं थी इसलिए उन्होंने एंटी करप्शन ब्यूरो से इसकी शिकायत की थी. मिली शिकायत की जांच की गई. इसके बाद जाल बिछाकर सरकारी गवाह के सामने सहायक गार्डन इंस्पेक्टर किरण मांजरे को शिकायतकर्ता से 17 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा गया. उसके खिलाफ भोसरी एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है.

यह कार्रवाई पुणे परिक्षेत्र के पुलिस अधीक्षक अमोल तांबे, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. शीतल जानवे-खराडे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक श्रीराम शिंदे, पुलिस नाईक सुनील सुरडकर, पुलिस कांस्टेबल सौरभ महाशब्दे, पुलिस कांस्टेबल चालक पांडुरंग माली की टीम ने की.

 

Web Title :  ACB Trap Case News | Officers of Pimpri-Chinchwad Municipal Corporation caught in anti-corruption net while taking bribe of 17 thousand