दशहरे के बाद अयोध्या पहुंचेंगे उद्धव ठाकरे

मुंबई। समाचार ऑनलाइन

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर सियासत तेज हो गई है। इस मुद्दे पर सत्तादल भाजपा की सहयोगी पार्टी शिवसेना भी आगे आ गई है। परमहंस के अनशन व तोगड़िया के अयोध्या कूच के बीच शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अयोध्या आकर राम मंदिर की ईंट रखने का ऐलान किया है। श्री रामजन्मभूमि मंदिर निर्माण न्यास अयोध्या के अध्यक्ष महंत जन्मेजय शरण का अयोध्या आने का निमंत्रण ठाकरे ने स्वीकार कर लिया है।

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’58043b82-c863-11e8-a8a3-e95c3fe4cf36′]

महंत जन्मेजयशरण ने मीडिया को बताया कि शिवसेना भवन में उद्धव ठाकरे से मुलाकात के दौरान राममंदिर मुद्दे पर वृहद चर्चा हुई है। उन्होंने अयोध्या आगमन का आश्वासन दिया है। दशहरा के बाद वे शिवसैनिकों के साथ अयोध्या की ओर कूच करेंगे। बताया कि अयोध्या आने की तिथि दशहरा सम्मेलन में उद्धव ठाकरे घोषित करेंगे।

कटौती के बाद पुणे में पेट्रोल @ 86.81 रुपये

इससे पहले अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के संरक्षक प्रवीण तोगड़िया ने अयोध्या कूच की तैयारी शुरू कर दी है। उन्होंने राममंदिर निर्माण के लिए 21 अक्टूबर को हजारों कार्यकर्ताओं के साथ अयोध्या कूच का ऐलान कर कर रखा है, जिसको लेकर हिंदू परिषद के कार्यकर्ता अयोध्या में डेरा जमाए हुए हैं।

[amazon_link asins=’B01BJZ3M8G,B01BJZ3EZC,B075SB2S5S’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’6c10d532-c863-11e8-a436-19c927398abb’]

अयोध्या कूच की तैयारी को लेकर प्रवीण तोगड़िया भी आठ अक्टूबर को अयोध्या पहुंचेंगे। वह हनुमानबाग में तीन सत्रों में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर अयोध्या कूच की व्यूह रचना तैयार करेंगे। विहिप के प्रांत सहमंत्री अंकुर अवस्थी ने बताया कि 21 अक्तूबर को अयोध्या कूच की तैयारी जोरों पर चल रही है, इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता सहित संत-धर्माचार्य शामिल होंगे। इसी बीच शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अयोध्या आकर राम मंदिर की ईंट रखने का ऐलान किया है। बताया जा रहा है कि शिवसेना के दशहरा सम्मेलन में अयोध्या कूच की तारीख की घोषणा होगी।