कटौती के बाद पुणे में पेट्रोल @ 86.81 रुपये

पुणे। संवाददाता

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली की पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 2.50 रुपये प्रति लीटर की कटौती की घोषणा के बाद शुक्रवार को पुणे में पेट्रोल का दाम 86.81 रुपए प्रति लीटर रहा। वहीं डीजल का दाम 76.10 रुपए प्रति लीटर रहा। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत घटकर 81.50 रुपये प्रति लीटर हो गई है, वहीं मुंबई में यह 90 रुपये के दायरे से नीचे आकर 86.97 रुपये प्रति लीटर की दर से मिल रहा है।

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’41a7f835-c861-11e8-9b08-3f0ea6880bde’]

बीते कुछ दिनों से पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे थे, जिससे आमजन त्रस्त हो चुके हैं। सत्तादल भाजपा पर चहुँओर से विपक्षी दलों के हमले बढ़ गए थे।

सत्तादल भाजपा को झटका; नगरसेवक कुंदन गायकवाड़ का जाति प्रमाणपत्र अवैध

उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने डीजल-पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में 1.50 रुपये की कमी की है और पेट्रोलियम का खुदरा काम करने वाली सरकारी कंपनियों को भाव एक-एक रुपये प्रति लीटर कम करने और उसका बोझ खुद वहन करने के आदेश दिए गए।

[amazon_link asins=’B00MIFIKO8,B00BSE5WQ4,B00NLASVBQ’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’504433d4-c861-11e8-a623-1bea410f4afe’]

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने राज्यों से भी वैट में कटौती करते हुए कीमतों में कमी करने का सुझाव दिया, जिसके बाद 12 बीजेपी शासित राज्यों और जम्मू-कश्मीर ने 2.5 रुपये की और कमी कर दी। इस तरह से इन राज्यों में तेल की कीमतों में 5 रुपये/लीटर तक की कमी आयी है। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत घटकर 81.50 रुपये प्रति लीटर हो गई है। एक दिन पहले यानी 4 अक्टूबर को यहां में पेट्रोल की कीमत 84 रुपये प्रति लीटर थी। टैक्स कटौती के बाद दिल्ली में शुक्रवार को डीजल 72.95 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

मोदी सरकार के खिलाफ लिखने पर टीसीएस के कर्मचारी ने दी रेप की धमकी

[amazon_link asins=’B00NLASVBQ,B00MIFIYVM,B00BSE5WQ4′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’5d8af1f2-c861-11e8-ac26-17ae1e652a95′]

मुंबई में पेट्रोल की कीमत घटकर 86.97 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 77.45 रुपये प्रति लीटर हो गई है। गुरुवार को मुंबई में पेट्रोल की कीमत 91.34 रुपये और डीजल की कीमत 80.10 रुपये थी। कोलकाता में आज पेट्रोल का दर 83.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल का दर 74.80 रुपये प्रति लीटर हो गया है। 4 अक्टूबर को यहां पेट्रोल 85.80 रुपये और डीजल 77.30 रुपये प्रति लीटर दर से मिल रहा था। चेन्नई में पेट्रोल 84.70 रुपये प्रति लीटर और डीजल 77.11 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। इसी तरह नोएडा में पेट्रोल की कीमत 79.08 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 71.10 रुपये प्रति लीटर है।