फ्लैट में चल रहा था वेश्याव्यवसाय का गोरखधंधा

पुणे | समाचार ऑनलाइन

दो महिला एजेंट को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुणे के न-हे इलाके में एक फ्लैट में वेश्याव्यवसाय का गोरखधंधा चल रहा था। पुलिस ने छापा मारकर इस सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। पुणे पुलिस की क्राइम ब्रांच, सामाजिक सुरक्षा सेल ने यह कार्रवाई करते हुए तीन महिलाओं को इस जंजाल से छुड़वाया है और तीन महिलाओं की गरीबी का फायदा उठाकर जबरदस्ती वेश्याव्यवसाय करानेवाली दो महिला एजेंट को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच द्वारा देर रात छापा मारकर सिंहगड रोड पुलिस स्टेशन अंतर्गत यह कार्रवाई की है।

कुख्यात लुटेरा मिला साधु के वेश में

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’97096870-c85d-11e8-921d-61db4698ca38′]

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी अनुसार सामाजिक सुरक्षा सेल के पुलिस कर्मचारी नितीन तरटे को उनके गुप्त खबरी द्वारा न-हे में एक फ्लैट में वेश्याव्यवसाय किए जाने की जानकारी मिली थी। पुलिस ने इस खबर की पुष्ठि करने के लिए अपना एक फर्जी ग्राहक फ्लैट में भेजा था, ग्राहक द्वारा इशारा किए जाने के बाद पुलिस ने छापा मारकर तीन महिलाओं को रेस्क्यू करते हुए दो महिला एजेंट को गिरफ्तार किया है। इन तीन महिलाओं में दो महिलाएं पुणे से ही हैं और एक महिला पुणे के बाहर से है। जो पुणे में नौकरी की तलाश में आयी थी। तीनों की गरीबी का फायदा उठाकर ज्यादा पैसा का लालच देकर इन महिलाओं से वेश्याव्यवसाय करवाया जा रहा था।

[amazon_link asins=’B074F1HNPH,B077L4X3PN,B07B6GSKKH’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’a533d07a-c85d-11e8-b680-cbb4b041b20d’]

यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (क्राइम) प्रदीप देशपांडे, पुलिस उपायुक्त (क्राइम) शिरिष सरदेशपांडे, एसीपी (क्राइम 2) भानुप्रताप बर्गे के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मनीषा झेंडे, पुलिस उप निरीक्षक अनंत व्यवहारे, महिला पुलिस उप निरीक्षक कुदले,  पुलिस कर्मचारी घुगरे,  नितीन तरटे, नामदेव शेलार, सुनील नाईक, नरुटे, ननीता येले, शेवाले, चांदगुडे, कचरे, पालवे ने की है।