मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद से यूपी के इस माफिया की उड़ी नींद

बांदा। समाचार एजेंसी

माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी उर्फ प्रेम प्रकाश सिंह की हत्या से उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद बसपा के बाहुबली विधायक और पूर्वांचल के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की नींद उड़ गई है। बागपत जेल में अपने सहयोगी डॉन मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद वह दो दिन से अपनी बैरक से बाहर नहीं निकले हैं। उसी में फेसबुक पर खुद को भाजपा नेता बतानेवाले एक डॉक्टर ने पोस्ट किया है कि मुन्ना की तरह मुख्तार अंसारी को भी मारकर स्व. कृष्णनंद राय की हत्या बदला लिया जाएगा।

बांदा कारागार के सूत्रों के अनुसार बागपत जेल में सोमवार को अपने सहयोगी माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी उर्फ प्रेम प्रकाश सिंह की हत्या से जेल की बैरक संख्या-15 और 16 में बंद मुख्तार अंसारी काफी सहमे हुए हैं। वह दो दिन से अपनी बैरक से बाहर नहीं निकले और न ही किसी से मुलाकात की इच्छा जताई है। यही नहीं उन्होंने दो दिन से ढंग से भोजन भी नहीं किया है। हांलाकि जेल प्रशासन ने उनकी सुरक्षा में कोई चूक नहीं करना चाहता है और इसके मद्देनजर उनकी त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। जेल प्रशासन ने बताया कि, इस घटना के बाद से सीसीटीवी कैमरों के जरिए 24 घंटे कैदियों की हरकतों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। अधिकारी खुद रात-रातभर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं।

बाहरी सुरक्षा भी चाक-चौबंद

मुख्तार अंसारी की बैरक में किसी भी बंदी रक्षक को भी जाने की इजाजत नहीं है और जेल की हर बैरक में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। बंदियों या बैरकों से अभी तक कोई भी आपत्तिजनक सामान नहीं मिला है। जेल की बाहरी सुरक्षा भी चाक-चौबंद की गई है। मुख्य द्वार पर पुलिस के अलावा पीएसी के जवान तैनात किए गए हैं। अन्य बंदियों के मुलाकातियों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है और उनकी सघन तलाशी ली जा रही है। ज्ञात हो कि पूर्वांचल का माफिया डॉन और बहुजन समाज पार्टी के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी बांदा की जेल में 30 मार्च 2017 से बंद हैं। यहां उन्हें दिल का दौरा भी पड़ चुका है, जिस पर उनके भाई ने जेल प्रशासन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया था।

इस ट्वीट ने मचाई खलबली

ख़ुद को बनारस में भाजपा का नेता बताने वाले डॉ. आदित्य कुमार सिंह ने ट्वीट कर दावा किया है कि जिस प्रकार मुन्ना बजरंगी को मारा गया है उसी तरह से मऊ से बसपा विधायक और माफिया मुख़्तार अंसारी को भी मारकर कृष्णानंद राय की मौत का बदला पूरा किया जाएगा। 90 के दशक में माफिया मुख़्तार अंसारी से मुन्ना बजरंगी जुड़ा था। उसे को मुख़्तार अंसारी का दाहिना हाथ भी कहा जाता था। आरोप है कि अंसारी के कहने पर ही बजरंगी ने भाजपा के पूर्व विधायक कृष्णानंद राय की हत्या की थी। मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद डॉ. आदित्य ने ट्वीट कर लिखा, ‘आज स्व. कृष्णानंद राय जी के मौत का आंशिक बदला राजनीतिक सत्ता के हनक द्वारा ले लिया गया। बहुत जल्द ही ठीक इसी प्रकार की व्यूह रचना द्वारा मुख़्तार अंसारी जी को कब्र में दफन करके यह बदला पूर्ण कर लिया जाएगा। जय हो गाजीपुर, जय हो मनोज सिन्हा जी।’