शॉक लगने से दिव्यांग बालक की मौत के मामले में मनपा इंजीनियर सस्पेंड

पिंपरी। पुणे समाचार ऑनलाइन

इलेक्ट्रिक पोल के संपर्क में आकर शॉक लगने से एक नौ साल के बच्चे की मौत के मामले में पिंपरी चिंचवड़ मनपा के प्रभारी जूनियर इंजीनियर को निलंबित कर दिया गया है। बापुसाहेब गोविंद रोकडे नामक इस इंजीनियर पर लापरवाही बरतने और उदासीनता का आरोप लगा है। हरिओम विनायक नराल निवासी सेक्टर नंबर 22, प्राधिकरण, निगडी ऐसा इस हादसे के शिकार हुए दिव्यांग बच्चे का नाम है।

बीते माह 26 जून की रात दस बजे प्राधिकरण से गुजरने के दौरान हरिओम का हाथ एक इलेक्ट्रिक पोल से छू गया। इसमें शॉक लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल पिंपरी चिंचवड़ मनपा के वाईसीएम हॉस्पिटल में ले जाया गया। जहाँ इलाज से पहले ही दम तोड़ दिया। इस घटना की छाप सर्व साधारण सभा पर भी नजर आयी। राष्ट्रवादी कांग्रेस और मनसे के सदस्यों ने प्रशासन से जवाब मांगा और मृत बच्चे के परिवार को आर्थिक मुआवजा देने की मांग की।

इस पर महापौर नितिन कालजे ने इस मामले की जांच के आदेश दिए थे। मनपा प्रशासन द्वारा की गई जांच में हरिओम की मौत के लिए बिजली विभाग की लापरवाही और उदासीनता जिम्मेदार रहने की बात सामने आई। बापूसाहेब रोकडे जिनके अधीन मनपा के ‘फ’ क्षेत्रीय कार्यालय के तहत बिजली सुपरविजन का कामकाज है को दोषी पाया गया। इसके चलते हादसे के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए मनपा आयुक्त ने रोकड़े को निलंबित करने का आदेश दिया है। ज्ञात रहे कि महावितरण ने इस हादसे में अपनी जिम्मेदारी से इंकार किया था।