विमान से गिरी एयर इंडिया की एयर होस्टेस, हालत गंभीर 

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आज सुबह एक बड़ा हादसा हुआ। एयर इंडिया विमान हवाई अड्डा से उड़ान भरने ही वाला था कि एक एयर होस्टेस फ्लाइट का दरवाजा बंद करते वक़्त नीचे गिर गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई है। महिला का नाम हर्षा लोबो और उम्र 53 वर्षीय है। घटना के बाद एयर होस्टेस को नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

“तुम्हारा तो सिर्फ वक्त शुरू है, हमारा तो दौर आएगा”

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’85c56d64-d041-11e8-a9ec-e314b2610827′]

खबरों के अनुसार एयर इंडिया का विमान एआई 864 मुंबई से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाला था तभी यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि हर्षा का पैर फ्रैक्चर हो गया है। हालांकि वो फ्लाइट से कैसे गिरीं, इस पर एयर इंडिया की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।

[amazon_link asins=’B072XP1QB7,B07BCGC13F’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’9278c59d-d041-11e8-83dd-9d04c8806d7b’]

इससे कुछ दिनों पहले ही एयर इंडिया एक और हादसे का शिकार हो गया था। तिरुचिरापल्ली से दुबई जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट रनवे पर दीवार से टकरा गई थी। फ्लाइट में करीब 136 यात्री मौजूद थे। हालांकि इस हादसे में किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ।