शिक्षक की हैवानियत ; पहली कक्षा के छात्र की बुरी तरह पिटाई

खेड़ :  समाचार ऑनलाइन – जहाँ  शिक्षक को भगवान का रूप माना जाता है। वही आजकल शिक्षक और विद्यार्थी के बीच कई वारदाते सामने आ रही है। पुणे के ग्रामीण परिसर में शिक्षक ने एक बच्चे को बेरहमी से पिटायी करने का मामला उजागर हुआ है। यह घटना राजगुरुनगर के जिल्हा परिषद प्राथमिक स्कूल में घटी है। समीर शैलेश रणदिवे ऐसा बच्चे का नाम है। लक्ष्मण कडलग ऐसा शिक्षक का नाम है।

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’b1d3f905-d045-11e8-959d-6dfa654ba8f8′]

पिंपरी चिंचवड़ शहर में फिर एक शख्स की हत्या

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पहली कक्षा में पढ़ रहे समीर को उसके टीचर द्वारा बुरी तरह पिटायी की गयी है। क्लास में शिक्षक के बाहर जाने पर बच्चे बेंच बजा रहे थे। इसी बात से गुस्साये शिक्षक ने छड़ी से बच्चों पर कहर ढाया। टीचर ने बच्चों की पिटाई कर पीठ लाल कर दी। बच्चे ने  घर लौटने के बाद पूरी बात अपने माता पिता को बतायी ,तब जाकर परिजनों ने शिक्षक लक्ष्मण कडलग पर खेड पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया।  पुलिस आगे की जांच में जुटी है।

[amazon_link asins=’B01DDP7D6W,B01DDP83FM’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’d1772fff-d045-11e8-a299-efb91e2c3a55′]

शिक्षक और छात्र का रिश्ता सबसे अनोखा माना जाता है। लेकिन आज कल शिक्षक अपना गुस्सा बच्चों पर निकालते है, ऐसे मारपीट की कई घटनाये महाराष्ट्र और अन्य राज्यों में इससे पहले भी उजागर हो चुकी है। बच्चों की शरारत पर मारना शिक्षक पर कलंक साबित हो रहा है।