शरद पवार के घर के बाहर शुरू आंदोलन में अजित पवार भी शामिल

बारामती।  समाचार ऑनलाइन

आरक्षण की मांग को लेकर मराठा क्रांति मोर्चा ने राष्ट्रवादी कांग्रेस के अध्यक्ष शरद पवार के घर के बाहर भी धरना दिया जा रहा है। गुरुवार की सुबह से मराठा क्रान्ति मोर्चा की बारामती तालुका इकाई का शारदानगर में पवार के निवास स्थान गोविंद बाग के सामने आंदोलन शुरू है। पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार भी गोविंद बाग में पहुंचे रहे। यही नहीं वे बाद में खुद प्रदर्शनकारियों के बीच पहुंच गए और उनके साथ आंदोलन में भी शामिल हुए।

अब तक मराठा आंदोलन के मुद्दे पर भाजपा सरकार को निशाना बनानेवाले राष्ट्रवादी के अध्यक्ष शरद पवार के घर के बाहर आज सुबह से धरना दिया जा रहा है। मोर्चा के नेताओं का कहना है कि पवार मराठा आरक्षण के मुद्दे पर दोहरी भूमिका अपना रहे हैं। एक तरफ वे समाज को आरक्षण देने की बात करते हैं दूसरी ओर आर्थिक आधार पर आरक्षण का समर्थन कर रहे हैं। इससे समाज भ्रम निर्माण हुआ है।
मराठा क्रांति मोर्चा ने पवार को मराठा आरक्षण के मुद्दे पर अपनी भूमिका स्पष्ट करने को कहा है। इस आंदोलन के दौरान पवार के भतीजे व पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार भी गोविंद बाग में मौजूद रहे। उन्होंने प्रदर्शनकारियों के बीच जाकर उनसे संवाद साधा और बाद में खुद भी आंदोलन में शामिल हो गए। अब शरद पवार आन्दोलनकारियों को वे क्या जवाब देते हैं? इसकी उत्सुकता बढ़ गई है। बहरहाल आज महाराष्ट्र बंद की पृष्ठभूमि पर पवार के निवास स्थान पर पुलिस का कड़ा बंदोबस्त तैनात है।