राज्यसभा डिप्टी स्पीकर चुनाव में हरिवंश सिंह ने मारी बाजी

नई दिल्ली | पुणे समाचार ऑनलाइन

राज्यसभा में डिप्टी स्पीकर पद का चुनाव कांग्रेस के बीके हरिप्रसाद को हराकर एनडीए उम्मीदवार हरिवंश नारायण सिंह ने जीत लिया है। हरिवंश के पक्ष में 125 वोट पड़े जबकि 105 वोट कांग्रेस के बीके हरिप्रसाद को मिले। मतदान से दो सदस्य अनुपस्थित रहे। लोकसभा चुनाव से पहले यह जीत एनडीए के लिए काफी मायने रखती है। एनडीए प्रत्याशी की इस जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने उन्हें बधाई दी।
आजाद ने कहा कि डिप्टी स्पीकर केवल एक पार्टी का नहीं होता। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि हरिवंश सिंह के पत्रकारिता के अनुभव का लाभ सदन को मिलेगा।

[amazon_link asins=’B00LHZW91A,B072NBHFWP,B00J4YG0PC’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’290bfa04-9ba5-11e8-ac4d-1f5ad20e213e’]

इसके पहले उप-सभापति के लिए एनडीए के प्रत्याशी हरिवंश नारायण सिंह ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि, वह अपनी जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं और चुनाव का परिणाम पहले से तय है। वोटिंग से पहले विपक्ष को आज एक और झटका लगा। वाईएसआर कांग्रेस और डीएमके ने कहा कि उसके सदस्य डिप्टी स्पीकर पद के लिए होने वाले मतदान में हिस्सा नहीं लेंगे।