शक्ति प्रदर्शन की तैयारियां पूरी; जायजा लेने पहुंचे पालकमंत्री और कई भाजपा नेता

पिंपरी। संवाददाता – आगामी लोकसभा चुनाव का बिगुल कल शनिवार 3 नवंबर को निगड़ी प्राधिकरण स्थित मदनलाल धींगरा मैदान में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में फूंका जा रहा है। ‘अटल संकल्प- 2019’ महासम्मेलन के जरिये भाजपा मावल लोकसभा चुनाव क्षेत्र में शामिल पिंपरी चिंचवड शहर से लोकसभा चुनाव का आगाज़ करने रही है। मुख्यमंत्री की इस सभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए सत्तादल एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए हैं। इस सभा में जोरदार शक्ति प्रदर्शन करने के लिहाज से जारी तैयारियों का जायजा लेने के लिए पालकमंत्री गिरीश बापट शुक्रवार की शाम पिंपरी चिंचवड शहर में पधारे थे। वहीं पुलिस आयुक्त आरके पद्मनाभन और अतिरिक्त आयुक्त मकरंद रानडे ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

यहां पार्टी के संगठन मंत्री रवि अनासपुरे, प्रदेश महासचिव उमा खापरे, पुणे शहराध्यक्ष योगेश गोगावले, जिलाध्यक्ष और विधायक बाला भेगड़े, शहराध्यक्ष व विधायक लक्ष्मण जगताप, महेश लांडगे, सांसद अमर साबले, वरिष्ठ नेता आजमभाई पानसरे, लोकलेखा समिति के अध्यक्ष सचिन पटवर्धन, प्राधिकरण के अध्यक्ष सदाशिव खाड़े, सभागृह नेता एकनाथ पवार, वरिष्ठ नगरसेवक विलास मड़ेगीरी, शीतल शिंदे, बाबू नायर, पार्टी प्रवक्ता अमोल थोरात, अनूप मोरे, अमित गोरखे, पूर्व नगरसेवक विनायक गायकवाड़, राजेन्द्र राजापुरे समेत कई स्थानीय नेता, पदाधिकारी और नगरसेवक मौजूद रहे।

यहां संवाददाताओं के साथ की गई बातचीत में पालकमंत्री बापट ने दावा किया कि, 3 नवंबर को भाजपा का ‘अटल संकल्प-2019’ महासम्मेलन ऐतिहासिक साबित होगा। विधायक लक्ष्मण जगताप ने बताया कि, इस सभा में मावल और शिरूर लोकसभा चुनाव क्षेत्रों से एक लाख लोगों की मौजूदगी होगी। इस लिहाज से सभा की तैयारियां पूरी हो गई है। प्राधिकरण के कुछ रास्तों की यातायात में बदलाव किए गए हैं। ज्ञान प्रबोधिनी विद्यालय प्रांगण में वीआईपी पार्किंग के अलावा दुर्गा देवी पहाड़ी परिसर, बीआरटी रोड और भक्ति शक्ति चौक में दूसरे वाहनों की पार्किंग का प्रबंध किया गया है।