अग्निकांड पीड़ितों के घरों के पुनर्निर्माण में नगरसेवक शैलेश मोरे की पहल

पिंपरी। संवाददाता – ऐन त्योहारी सीजन में चिंचवड़ के दलवीनगर इलाके में हुए भीषण अग्निकांड से यहां के पांच परिवार पूरी तरह से विस्थापित हो गए हैं। गैस सिलेंडर के विस्फोट से हुए इस अग्निकांड में दो लोगों की मौत हो गई और आग की चपेट में छः घर भी आ गए। भाजपा के स्थानीय नगरसेवक शैलेश मोरे ने इन परिवारों के भोजनादि की व्यवस्था करने के साथ ही उनके उजड़े हुए घरों के पुनर्निर्माण के लिए भी पहल की है। शुक्रवार को पुनर्निर्माण का काम शुरू किया गया। इसका का आठ दिनों के भीतर पूरा करने का भरोसा भी उन्होंने दिलाया।

गत सप्ताह गुरुवार के तड़के सवा तीन बजे के करीब दलवीनगर में गैस स्लैंडर के विस्फोट से लगी आग में शंकर तात्याबा क्षीरसागर (35) निवासी दलवीनगर, चिंचवड, पुणे और प्रदीप प्रकाश मोटे (38) निवासी वाल्हेकरवाडी, चिंचवड, पुणे की मौत हो गई। इस आग की चपेट में आसपास के पांच घर भी आ गए। इसमें सौभाग्य से कोई चोटिल नहीं हुआ लेकिन इन पांच घरों में रहनेवाले परिवार रास्ते पर आ गए। उनका घर संसार पूरी तरह से जलकर ख़ाक हो गया।इस हादसे के बाद भाजपा के स्थानीय नगरसेवक शैलेश मोरे अपने कार्यकर्ताओं के साथ यहां पहुंचे और पीड़ित परिवार को सांत्वना दी।

पीड़ितों को सांत्वना देने के साथ ही उनके भोजनादि का प्रबंध किया। यही नहीं उनके उजड़े घरों को बसाने में सहयोग देने और उन्हें अनाज, कपडे आदि मदद देने का भरोसा भी दिलाया। दिवाली से पूर्व अग्निकांड पीड़ितों के घरों को पुनः बसाने की घोषणा के अनुसार उन्होंने आज से उनके उजड़े हुए घरों के पुननिर्माण का काम शुरू कराया। इस मौके पर उद्योगनगर के बुजुर्ग नागरिक अरुण सोनार, अमोल मांगले, दिनेश क्षीरसागर समेत अग्निकांड पीड़ित यशोदा क्षीरसागर, राजाबाई म्हसा जाधव, सुमन हरि मनोहर, श्यामला राऊत, सुनंदा वाघमारे, मंगला मुसले आदि मौजूद थे।