महिंद्रा लॉजिस्टिक के 403 मजदूरों को मिली दीवाली की सौगात

स्थायी सेवा में हुए शामिल; 10 हजार की वेतनवृद्धि

पिंपरी। संवाददाता – लॉजिस्टिक उद्योग क्षेत्र में सर्वाधिक वेतनवृद्धि का अनुबंध महिंद्रा लॉजिस्टिक्स लि. और स्वाभिमानी श्रमिक संगठन के बीच हुआ। इसके तहत न केवल कंपनी के 403 मजदूर स्थायी सेवा में शामिल हुए बल्कि उन्हें साढ़े तीन साल के लिए 10 हजार रुपए की भारी वेतनवृद्धि भी दी गई। यह अनुबंध महिंद्रा लॉजिस्टिक के मजदूरों के लिये दीवाली की सौगात साबित हुई। मजदूरों ने पटाखों की आतिशबाजी कर और मिठाई बांटकर इसकी खुशियां मनाई।

इस बारे में जानकारी देते हुए स्वाभिमानी श्रमिक संगठन के सलाहकार और भोसरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक महेश लांडगे ने बताया कि, चाकण एमआईडीसी में निघोजे स्थित महिंद्रा लॉजिस्टिक लि. कंपनी में यूनियन और प्रंबधन के बीच गत कई दिनों से वेतनवृद्धि और अन्य मांगों को लेकर चर्चा शुरू थी। शुक्रवार को यूनियन आउट प्रबंधन के प्रतिनिधियों की द्विपक्षीय बैठक हुई इसमें उपरोक्त अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए। अगर कंपनी की उन्नति में मजदूरों का योगदान अहम है तो उनकी नौकरी भी कंपनी के टिकने पर अवलंबित होती है, यह वास्तव है। ऐसे में दोनों पक्षों को सामंजस्य से बातचीत से मसला हल करने पर जोर देने की सलाह विधायक लांडगे ने दी। प्रबंधन से उम्मीद रखने के साथ उत्पादन वृद्धि संबन्धी उनकी उम्मीदों को भी पूरा करना मजदूरों की जिम्मेदारी है।

द्विपक्षीय अनुबंध पर यूनियन की ओट से सलाहकार रोहीदास गाडे, अध्यक्ष जीवनशेठ येलवंडे, युनिट अध्यक्ष प्रंशात उर्फ आप्पा पाडेकर, महासचिव कृष्णा रोहोकले, उपाध्यक्ष शाम सुलके, रघुनाथ मोरे, सचिव तेजस बिरदवडे, कोषाध्यक्ष अमृत चौधरी, सोमनाथ जानराव, युनिट उपाध्यक्ष दत्ता मुलूक, बिभीषन घोडके, अभय भेगडे, दत्ता येलवंडे, कुणाल कोलेकर, किरण दौडकर, संतोष बेडांले, प्रदीप पिगंले और प्रबंधन की ओर से कपंनी के उपाध्यक्ष विजय नायर, वी पी मेहेरनोश मेहेता, जनरल मैनेजर एच. आर. प्रदीप झोटीगं, सीनिअर एच. आर. मैनेजर तुषार टोनगे, प्रॉडक्शन हेड मुकेश कपुर, आत्माराम शेटटी, धीरज सिगं आदि ने हस्ताक्षर किए।