भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की जयंती पर 25 हजार पुस्तकों का वितरण (Video)

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Ambedkar Jayanti 2023 | पुणे शहर कांग्रेस कमेटी की तरफ से भारतीय संविधान के शिल्पकार डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की जयंती पर पूर्व विधायक मोहन जोशी व विधायक रवींद्र धंगेकर ने डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के पुतले पर पुष्पहार अर्पित कर अभिवादन किया. (Ambedkar Jayanti 2023)

 

भारतीय संविधान के शिल्पकार डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर ज्ञान के उपासक थे. ज्ञान ही शक्ति है. इस पर उनका विश्वास था. इसके लिए उन्होंने समाज को सिखाया और संगठित किया. पढ़ोंगे तो बढ़ोगे का संदेश दिया. इसके बावजूद आज की युवा पीढ़ी बाबासाहेब के कार्यों को लेकर अनभिज्ञ नजर आती है. इसलिए युवा वर्ग को इस समाज सुधारक का समाज के लिए किए गए कार्य समाज तक पहुंचाने के लिए हम सभी कार्यकर्ता इस जयंती पर आज यहां पर 25000 पुस्तकों का वितरण कर रहे है.

 

यह जानकारी विधायक धंगेकर ने व्यक्त किए.
भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर ने इस देश को संविधान देकर समता की दिशा दिखाई है.
डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर केवल दलित नेता नहीं थे वे राष्ट्र के भी नेता थे. वे युगकर्ता थे.
उनके द्वारा बनाया गया युग सामान्य लोगों को लोकतंत्र के क्षितिज पर पहुंचाने वाला युग था. यह राय मोहन जोशी ने व्यक्त किए.

 

 

इस मौके पर कई समाज सुधारक जिन्होंने महाराष्ट्र राज्य को दिशा दिखाने वाली पॉलिसी
दी. उनकी जीवन पर लिखी 25 हजार पुस्तकों का वितरण विधायक रवींद्र धंगेकर व मोहन जोशी के हाथों किया गया.

 

इस मौके पर पूर्व महापौर कमल व्यवहारे, शिवसेना शहर प्रमुख संजय मोरे, विशाल धनवडे, लता राजगुरू,
पूर्व नगरसेविका सुशीला नेटके, संभाजी ब्रिगेड के संतोष शिंदे, बालासाहेब अमराले,
कांग्रेस ओ.बी.सी शहराध्यक्ष प्रशांत सुरसे, वाल्मिकी जगताप, प्रियंका रणपिसे, चेतन अग्रवाल,
डॉ. अनुप कुमार बेगी, चंद्रकांत चव्हाण, अस्लम बागवान, वाहिद बियाबनी, अविनाश अडसूल,
गेहलोत ताई, गोरख पलसकर, शिवानी माने, नरेश नलवडे, रुपेश पवार, राजेंद्र खेडेकर,
किरण जगताप, अमित देवरकर आदि कार्यकर्ते उपस्थित थे. कार्यक्रम का संयोजन गणेश नवथरे ने किया.

 

Web Title :- Ambedkar Jayanti 2023 | Pune Congress 25 thousand books distributed on the occasion of Bharat Ratna Dr. Babasaheb Ambedkar’s birth anniversary (Video)

 

इसे भी पढ़ें

 

चतुश्रृंगी परिसर में दहशत पैदा करने वाले शातिर पर MPDA कानून के तहत कारवाई, पुलिस आयुक्त की 9 वी कारवाई

एनसीसी की प्रैक्‍टिस के दौरान फायरिंग, 13 वर्षीय विधार्थी की मौत, गैर इरादतन हत्‍या के केस में प्रशिक्षक को 7 वर्ष की जेल

पिंपरी-चिंचवड पुलिस के क्राइम ब्रांच द्वारा आयपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लेने वाले 5 बुकी गिरफ्तार, 14 मोबाईल जब्त