पिंपरी-चिंचवड पुलिस के क्राइम ब्रांच द्वारा आयपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लेने वाले 5 बुकी गिरफ्तार, 14 मोबाईल जब्त

पिंपरी : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Pimpri Chinchwad Crime News | आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लेने वाले 5 बुकी के खिलाफ पिंपरी चिंचवड पुलिस के क्राइम ब्रांच यूनिट 2 ने छापा मारकर गिरफ्तार किया है. उनके पास से 14 मोबाइल, 1 लैपटॉप, 2 वाईफाई, जुआ का सामान और कैश सहित एक लाख रुपए का माल जब्त किया गया है. यह कार्रवाई चिंचवडगांव के मेट्रोपॉलिटन सोसायटी के छठी मंजिल पर फ्लैट नंबर 602 में की गई. (Pune Pimpri Chinchwad Crime News)

 

इस मामले में पुलिस ने गोविंद प्रभुदास लालवानी (45), कन्हैयालाल सुगुणुमल हरजानी (61), देवानंद प्रतापराव दरयानी (51), रमेश दयाराम मिरानी (63) और हरेश हनुमंत थटाई (58, सभी नि. पिंपरी) को गिरफ्तार किया है. 11 अप्रैल को पुलिस इंस्पेक्टर जीतेंद्र कदम ने मुंबई इंडियंस वर्सेस दिल्ली कैपिटल के बीच चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच पर कुछ लोग चिंचवड के हाई सोसायटी में सट्टा लेने की जानकारी मिली थी. मिली जानकारी की पुष्टि की गई.

 

पुलिस टीम ने चिंचवडगांव के मेट्रोपॉलिटन सोसायटी की छठी मंजिल के फ्लैट नंबर 602 में छापा मारा.
इस दौरान यहां पर 5 लोग आईपीएल क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगाते मिले.
उनके मोबाइल में ताज 777 नामक एप टीवी पर आने से पूर्व एक बॉल पहले आता था और
इसका फायदा उठाकर लोगों से ऑनलाइन सट्टा लिए जा रहे थे.
उनके पास से 14 मोबाइल, जुआ का सामान सहित कुल एक लाख रुपए का माल जब्त किया गया है. इस मामले की व्यापकता बड़ी है.
राज्य व राज्य से बाहर बुकी की चेन होने की आशंका जताई जा रही है.
पुलिस सब इंस्पेक्टर गणेश माने मामले की जांच कर रहे है.

 

यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त विनय कुमार चौबे, पुलिस सह आयुक्त मनोज लोहिया,
अपर पुलिस आयुक्त डॉ. संजय शिंदे, पुलिस उपायुक्त स्वप्ना गोरे, सहायक आयुक्त डॉ. प्रशांत अमृतकर
के मार्गदर्शन में यूनिट-2 के पुलिस निरीक्षक जितेंद्र कदम, पुलिस उपनिरीक्षक गणेश माने,
पुलिस कांस्टेबल जयवंत राऊत, प्रमोद वेताल, देवा राऊत और सागर अवसरे की टीम ने की है.

 

Web Title :- Pune Pimpri Chinchwad Crime News | Pimpri-Chinchwad police Crime Branch arrest five bookies for betting on IPL cricket matches, seize 14 mobile phones

 

इसे भी पढ़ें

Pune Crime News | दोगुने पैसे देने के बाद भी 3 रूम और 2 लाख मांगने वाले शातिर गुंडे पर रंगदारी का केस दर्ज

Pune Police API-PSI Transfer | पुणे शहर पुलिस विभाग के 23 अधिकारियों का इंटरनल ट्रांसफर

S. Balan Cup T20 League | चौथा ‘एस. बालन चैम्पियन ली टी-२० क्रिकेट टूर्नामेंट ! माणिकचंद ऑक्सिरीच नॉकआउट दौर में; संदीप हिरोज टीम की विजयी शुरुआत