8 हजार की रिश्वत मामले में महिला पुलिस सब इंस्पेक्टर सहित हवलदार एंटी क्रप्शन के जाल में फंसे

अहमदनगर : पुणेसमाचार ऑनलाइन – ACB Trap On PSI Jyoti Doke | जल्द जमानत दिलाने में मदद करने और कोर्ट द्वारा जवाब मांगने पर जल्द देने के लिए 8 हजार रुपए की रिश्वत मांग कर हवलदार द्वारा स्वीकार करने के मामले में परविक्षाधीन महिला पुलिस सब इंस्पेक्टर और हवलदार को एंटी क्रप्शन ब्यूरो के जाल में फंस गए है. उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है. (ACB Trap On PSI Jyoti Doke)

 

आरोपियों के नाम पुलिस सब इंस्पेक्टर (परविक्षाधीण) ज्योति मच्छिंद्र डोके (26, नियुक्ति – एमआयडीसी पुलिस स्टेशन, अहमदनगर. मूल नि. मु.पो. आढलगांव, ता. श्रीगोंदा, जि. अहमदनगर. फिलहाल नि. दुध डेरी चौक, दत्त मंदिर के पास, वडगांव गुप्ता शिवार, अहमदनगर) और पुलिस हवलदार बक्कल नं. 720 संदीप रावसाहेब खेंगट (46, नियुक्ति – एमआयडीसी पुलिस स्टेशन, अहमदनगर, नि. मु.पो. बाभुर्डी बेंद, नगर-दौंड रोड, ता.जि. अहमदनगर) है. इस मामले में अधिक जानकारी यह है कि शिकायतकर्ता के बेटे के खिलाफ अहमदनगर के एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में छेड़छाड़ व पोस्को एक्ट के तहत केस दर्ज है. दर्ज मामले में उसे जेल भेज दिया गया है. उसकी जल्द जमानत कराने में मदद करने और कोर्ट द्वारा जवाब मांगले पर जल्द देने की बात कहकर पुलिस सब इंस्पेक्टर ज्योति डोके और पुलिस हवलदार संदीप खेंगट ने 11 अप्रैल 2023 को शिकायतकर्ता से रिश्वत मांगी.

उन्हें रिश्वत देने की इच्छा नहीं थी इसलिए उन्होंने एंटी क्रप्शन ब्यूरो से इसकी शिकायत कर दी.
शिकायत की जांच की गई. 13 अप्रैल 2023 को पुलिस सब इंस्पेक्टर ज्योति डोके के कहने के
मुताबिक पुलिस हवलदार संदीप खेंगट ने शिकायतकर्ता से सरकारी गवाह के सामने रिश्वत की रकम ली.
दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

 

नाशिक परिक्षेत्र की पुलिस अधीक्षक शर्मिष्ठा घारगे वालावलकर, अपर अधीक्षक नारायण न्याहालदे,
पुलिस उप अधीक्षक नरेंद्र पवार के मार्गदर्शन में पुलिस इंस्पेक्टर गायत्री म जाधव,
पुलिस हवलदार चंद्रशेखर मोरे, पुलिस नाईक प्रकाश महाजन और पुलिस हवलदार चालक संतोष गांगुर्डे की टीम ने यह कार्रवाई की.

 

Web Title :- ACB Trap On PSI Jyoti Doke | 8,000 bribe case, Lady police sub-inspector and constable in anti-corruption net

इसे भी पढ़ें

Pune Crime News | दोगुने पैसे देने के बाद भी 3 रूम और 2 लाख मांगने वाले शातिर गुंडे पर रंगदारी का केस दर्ज

Pune Police API-PSI Transfer | पुणे शहर पुलिस विभाग के 23 अधिकारियों का इंटरनल ट्रांसफर

S. Balan Cup T20 League | चौथा ‘एस. बालन चैम्पियन ली टी-२० क्रिकेट टूर्नामेंट ! माणिकचंद ऑक्सिरीच नॉकआउट दौर में; संदीप हिरोज टीम की विजयी शुरुआत